बकरी चरा रहे चरवाहा पर भालू ने किया हमला, चरवाहा गंभीर घायल
बकरी चरा रहे चरवाहा पर भालू ने किया हमला, चरवाहा गंभीर घायल
वेंकटनगर। चौकी वेंकटनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमदसरा के खेरनाटोला में निवास करने वाले 50 वर्षीय राममिलन पिता अकालू भैना पर भालू ने अचानक हमला उसे गंभीर घायल कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए शशिधर अग्रवाल ने बताया कि 26 सितम्बर की दोपहर लगभग 12 बजे राममिलन भैना अपने घर से 6 किमी दूर छ.ग. के बघोरी के पास जंगल में अपनी बकरी चरा रहा था, जहां अचानक झाडिय़ों से दो भालू निकाल आए और एक भालू ने उसके पीठ पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया, जहां राममिलन के हल्ला मचाने और वहां से भाग कर अपनी जान बचाते हुए जानकारी अपने पुत्र सोहन भैना को मोबाइल के माध्यम से दिया, जहां मौके पर पहुंचे परिजनो ने घायल राम मिलन को साईकिल के माध्यम से गांव तक लाए और एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी एस.बी. सिंह, सहायक परिक्षेत्राधिकारी एवं वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल घायल का हालचाल पूछने जिला चिकित्सालय पहुंचे तथा घटना के संबंध की पूरी जानकारी ली। जिसके बाद घायल के प्रारंभिक उपचार हेतु सहायता राशि प्रदान की गई है।
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें