Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

पीएम आवास के नाम पर सचिव व रोजगार सहायक हितग्राहियों से कर रहा अवैध वसूली

पीएम आवास के नाम पर सचिव व रोजगार सहायक हितग्राहियों से कर रहा अवैध वसूली

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

/ by News Anuppur


मामला ग्राम पंचायत जीलंग का, हितग्राहियों ने जनपद पहुंच की शिकायत
राजेन्द्रग्राम।
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत जीलग सचिव सुनीता मरावी, रोजगार सहायक जितेंद्र कुमार जायसवाल व सचिव की सहपाठी शोभ लाल मसराम द्वारा ग्रामीणो को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर वसूली की जा रही है। जिसके कारण आवास विहीन लोगो को पक्के मकान देने के सपनो पर ग्रहण लगा हुआ है। 


जनपद पहुंचा मामला, सीईओ ने कार्यवाही का दिया आश्वासन


पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम की जा रही वसूली की शिकायत 21 सितम्बर को हितग्राही छोटे लाल चर्मकार निवासी जीलग ने जनपद पुष्पराजगढ़ सीईओ से की गई, जहां लिखित शिकायत के माध्यम से हितग्राही ने बताया कि मेरे नाम पर स्वीकृत हुई पीएम आवास पर सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा 20 हजार की मांग कर रहे है, लेकिन मैने उन्हे गरीबी के चलते 10 हजार रूपए ही दे पाया था और शेष 10 हजार की राशि नही दे पाने पर उन्होने मेरा पीएम आवास निरस्त कर दिया और यह कह दिया गया कि तुम्हारे लड़के के नाम पर मोटर साईकिल है इसलिए मुझे इस योजना का लाभ नही दिया जा सकता। 


अपात्रो से 20-20 हजार लेकर दिया गया लाभ


हितग्राही छोटे लाल चर्मकार ने बताया कि गांव में मोटर साइकिल, पक्के मकान वालों तथा 7 एकड़ सिंचित भूमि वालो से 20-20 हजार रूपए लेकर उन्हे पीएम आवास का लाभ दिया गा हैं, इतना ही नहीं सूची के आधार पर मुझ प्रार्थी को फोन लगाकर पीसीओ भागवत पनिका ने जनपद बुलाया और कहा कि इन सचिव, रोजगार सहायक से मिलकर समझ लेने की बात कह दी गई और वसूली के 10 हजार नही दे पाने के कारण मेरा आवास निरस्त करवा दिया गया। 


पीएम आवास के नाम पर इनसे की गई वसूली


लामू सिंह गोड़ 65 वर्ष ने अपने कथन में बताया कि सचिव सुनीता मरावी के सहपाठी शोभलाल मेरे घर में आकर 10 हजार, कुंवर सिंह ने सचिव को 10 हजार, फागुनी बाई उम्र 75 वर्ष से सचिव और उसके सहपाठी शोभ लाल ने 10 हजार किश्त डलवाने के नाम पर लिए है इतना ही ग्राम पंचायत जीलंग में सैकड़ो लोगों से पीएम आवास का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जहां सभी हितग्राहियों को सुनकर जनपद सीईओ पुष्पराजगढ़ ने पीसीओ भागवत पनिका को बुलाकर सभी हित ग्राहियों की कथन लेने की बात कही गई तथा सचिव को फटकार लगाते हुए कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई। 


इनका कहना है


पंचायत द्वारा अवैध राशि की वसूल करना गलत है, मुझे अभी पता चला है, मै जांच कर कार्यवाही करूंगा।


भागवत पनिका, पीसीओ जनपद पुष्पराजगढ़

इनका कहना है

 
मेरे संज्ञान में बात आई है, जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


एस.के. वाजपेयी, सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR