Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

जैतहरी सहित वेंकटनगर के गांवो में सुमन-राजू पहुंचा रहे अवैध शराब की बड़ी खेप

जैतहरी सहित वेंकटनगर के गांवो में सुमन-राजू पहुंचा रहे अवैध शराब की बड़ी खेप

बुधवार, 23 सितंबर 2020

/ by News Anuppur


गांव-गांव में करवा रहे पैकारी, ठेकेदार के सामने पुलिस नतमस्तक

आदित्य सिंह, वेंकटनगर। म.प्र. के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा जिले के गरीब हितग्राहियों को पत्रतानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराने में जुटे हुए है। इसी तर्ज पर मंत्री के ही गृह जिले में थाना प्रभारी जैतहरी के.के. त्रिपाठी एवं वेंकटनगर चौकी प्रभारी के.एन. बंजारे द्वारा थाना एवं चौकी की कमान संभालते ही सुमन एवं राजू नामक व्यक्ति से मिलीभगत कर जैतहरी एवं वेंकटनगर क्षेत्र के गांव-गांव में प्रतिदिन अवैध शराब की बड़ी खेप बोलेरो एवं बाइक के माध्यम पहुंचाकर पैकारी करवाई जा रही है, भले ही आज भी जिले के कई पात्र हितग्राही खाद्यान्न को तरसता हो लेकिन मजाल है कि इस क्षेत्र में ग्रामीणो को शराब परोसने में कोई कमी इनके द्वारा आने दी जाती हो, इन दिनों शासकीय उचित मूल्य की दुकानो से ज्यादा जैतहरी क्षेत्र में अवैध शराब की पैकारी संचालित है, जिस पर पुलिस पर भी कई प्रश्रचिन्ह खड़ा कर दिया है।


पुलिस पर लगा प्रश्रचिन्ह, ग्रामीणो में रोष


जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब की पैकारी को संचालित करने तथा सुमन व राजू नामक व्यक्ति द्वारा बोलेरो एवं बाइक के माध्यम से गांव में पहुंचाने का खेल खेल रहे है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रो के कई परिवार बर्बाद हो रहे है। जिसके कारण ग्रामीण अवैध पैकारी में लगे वाहनो की सूचना पुलिस को देने में लगे है। वहीं आमजन की सूचना के बाद भी पुलिस डेढ़ किमी तक पहुंचने में घंटो समय लगा देती है, जिसके कारण शराब माफिया मौका देख वहां से अवैध शराब से लोड वाहन को लेकर रफूचक्कर हो जाते है। ऐसा ही एक मामला 21 सितम्बर की दोपहर बाइक के माध्यम शराब की खेप वेंकटनगर पहुंचाने की सूचना पुलिस को दी गई, जहां वेंकटनगर पुलिस ने 12 बोतल बियर जब्त करते हुए बाइक क्रमांक सीजी 04 एचके 5050 को जब्त कर अजय जायसवाल एवं नागेन्द्र गुप्ता के खिलाफ 34 ए आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था, वहीं इसके पूर्व 29 जुलाई को भी अजय जायसवाल एवं विनय बघेल को 100 पाव प्लेन एवं 6 बियर को बाइक क्रमांक एमपी 66 एमएफ 3753 को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।


इन क्षेत्रो में अवैध शराब की चल रही पैकारी


जानकारी के अनुसार सुमन एवं राजू द्वारा जैतहरी पुलिस एवं वेंकटनगर पुलिस से सांठगांठ कर आदर्श ग्राम, अमगवां, गोधन, गोरसी, चोरभटी, झांईताल, अंजनी, खूंटाटोला, चोलना, जरियारी एवं वेंकटनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीड़, कदमसरा, मुंडा, लपटा, आमांड़ाड, सिंघौरा, पोड़ी, सुलकारी, बीड़ में बकायदे सफेद कलर के बुलेरो वाहन एवं मोटर साईकिल के माध्यम खेप पहुंचाकर पैकारी खुलवाई गई है। लेकिन पुलिस को पूरी जानकारी होने के बाद भी इन अवैध पैकारियों पर कोई कार्यवाही नही किया जाना कई प्रश्रचिन्ह खड़ा कर रहा है। छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह की अनदेखी के कारण कई तरह की अपराधिक घटनाओं का ग्राफ जैतहरी क्षेत्र में बढ़ा है, जिसमें सबसे ज्यादा अपराध शराब के नशे में हो रहे है।


निर्वाचन हेतु बार्डर में कैसी वाहनो की जांच 


अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों के उच्चाधिकारियों की वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मीटिंग संपन्न हुई थी। जिसमें स्वच्छ एवं स्वतंत्र निर्वाचन हेतु दोनो राज्यो के सीमावर्ती क्षेत्रो में वाहनो की सघन चेकिंग किए जाने तथा दोनो राज्यो की सीमाओं से गुजरने वाले वाहनो में अवैध नगद राशि, मादक पदार्थ, विस्फोटक पदार्थो के परिवहन की जांच किया जाना है। लेकिन इससे पहले ही छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे क्षेत्र चौकी वेंकटनगर में चल रहे पदाक पदार्थो के खेल को रोकने में वेंकटनगर पुलिस अभी से नाकाम साबित है।


आबकारी विभाग का सुस्त रवैया


पूरे मामले में जहां आबकारी विभाग पूरी तरह से सुस्त है, जहां जैतहरी क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के इस खेल में कार्यवाही करने से बचती आ रही है। वहीं इस पूरे मामले में जहां पुलिस की मिलीभगत के ग्रामीणो द्वारा कई आरोप लगाए जा रहे है, वहीं दूसरी तरफ आबकारी विभाग  द्वारा न तो लायसेंसी दुकान की आड़ में चल रहे खेल पर ठेकेदार द्वारा डाले गए पर्दो को उठाने से परहेच कर रही है। इन सभी मामलो में युवा वर्ग नशे के आदी हो रहे है। जिसके कारण कई घर बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गए है और इसका रोष आमजन में फैलता जा रहा है।

 
इनका कहना है

 
पूरे मामले की जांच कराई जाएगी, अगर अवैध शराब का परिवहन कराकर गांव-गांव पैकारी करवाई जा रही है तो कार्यवाही की जाएगी।


एम.एल. सोलंकी, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR