भोपाल सहित सतना एवं अनूपपुर की संयुक्त टीम ने की जांच
अनूपपुर। जिले में मिलर द्वारा धान की मिलिंग कर जमा किए गए चावल के अमानक पाए जाने पर रोक लगाते हुए पुन: चावल के अपग्रेडेशन के निर्देश दिए गए थे, जहां चावल के अपग्रेडेशन के बाद पुन: चावल को गोदाम में जमा कराने के बाद पीएस फूड एवं डायरेक्ट फूड के निर्देशन एवं कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में भोपाल से जेडी फूड स्वीकृति सिंह, आरएम सतना रवि सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव, जिला नागरिक आपूर्ति प्रबंधक हेमंत तालेगांवकर, एएसओ वॉय.एस. तिवारी, वेयरहाउस प्रबंधक अनूपपुर प्रीति शर्मा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेन्द्रग्राम, गोदाम प्रभारियों द्वारा वेयरहाउस कोतमा, राजेन्द्रग्राम एवं सजहा गोदाम में भंडारित खाद्यान्न का निरीक्षण किया गया। जहां निरीक्षण के दौरान सजहा में भंडारित 9 हजार क्विंटल गेहूं खराब पाए जाने पर उसके वितरण पर रोक लगाई। वहीं राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस में अपग्रेडेशन कर जमा किए चावल के 2 स्टेक में अब्दुल वाहिद राईस मिल का एक स्टेक चावल वजन 2722 बोरी अमानक पाते हुए वितरण पर रोक लगा दी। इससे साथ ही पूर्व में 8 नवम्बर को टीम ने कोतमा पहुंच कर गोदामों का निरीक्षण कर 8 सैम्पल लिए गए थे। यहां लगभग 30 हजार क्विंटल भंडारित चावल का निरीक्षण में अब्दुल वाहिद राइस मिल का एक स्टेक लगभग 2800 बोरी चावल अपग्रेडेशन के बाद भी अमानक पाते हुए फेल कर दिया है। जिसका पंचनामा तैयार करते हुए जांच रिपोर्ट कलेक्टर न्यायालय को पेश किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें