Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

वेयर हाउस अनूपपुर के गोदाम की मरम्मत के दौरान 30-35 फीट नीचे गिर मजदूर गंभीर

वेयर हाउस अनूपपुर के गोदाम की मरम्मत के दौरान 30-35 फीट नीचे गिर मजदूर गंभीर

सोमवार, 9 नवंबर 2020

/ by News Anuppur

  


शाखा प्रबंधक ने उपचार हेतु 25 हजार की सहायता राशि की प्रदान

अनूपपुर। अनूपपुर नगरपालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 में स्थित वेयरहाउस अनूपपुर के गोदाम के मरम्मत कार्य के दौरान 9 नवम्बर की दोपहर गोदाम के ऊपर चढ़कर मरम्मत का कार्य कर रहा मजदूर 30 से 35 फीट नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगो की मदद से जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहां मजदूर की हालत गंभीर पाते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है। मामले की जानकारी के अनुसार गोदाम के मरम्मत कार्य में लगे हुए 40 वर्षीय मजदूर जगदीश राठौर पिता शुक्लू राठौर निवासी ग्राम बर्री जो कि गोदाम के छत की सीट का मेंटनेंस कार्य कर रहा था, जहां अचानक सीट टूट गई और मजदूर 30 से 35 फीट नीचे फर्श में जा गिरा और बेहोश हो गया। इस दौरान विभाग द्वारा गोदाम के मेंटनेंस के लिए मजदूर को किसी तरह की सुरक्षा उपकरण के बिना ही कार्य करते हुए पाया गया था। वहीं मजदूर के गिरने के बाद जहां कार्य कर रहे अन्य मजदूरों के हल्ला मचाने पर आसपास के निवासियों ने पहुंचकर मजदूर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार वेयर हाउस गोदाम की मेंटनेंस का कार्य विभागीय स्तर पर कराया जा रहा था, जहां बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य कर रहे मजदूर की गिरने से हालत नाजुक बनी हुई है। जब इस मामले में वेयर हाउस शहडोल के इंजीनियर भगत सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होने इस पूरी घटना में लापरवाही का आरोप स्वयं तथा विभाग पर लगाया है। वहीं घटना की सूचना के बाद वेयरहाउस प्रबंधक शाखा अनूपपुर प्रीति शर्मा ने गंभीर रूप से घायल मजदूर के उपचार हेतु परिजनों को तत्काल 25 हजार रूपए की सहायता राशि दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR