Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

घर लौट रहे सराफा व्यवसाई से अज्ञात लुटेरो ने लूटे 446800 रूपए के जेवरात

घर लौट रहे सराफा व्यवसाई से अज्ञात लुटेरो ने लूटे 446800 रूपए के जेवरात

शनिवार, 7 नवंबर 2020

/ by News Anuppur


लूट को अंजाम देकर व्यवसाई के हाथ-पैर बांध फेंका झाडियो में

राजेन्द्रग्राम। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत किरर घाट में कार में सवार 4 से 5 अज्ञात लुटेरो ने किरर घाट के पास बंदूक की नोक में 56 वर्षीय सराफा व्यवसाई से 4 लाख 46 हजार 800 रूपए का सोने-चांदी के आभूषण सहित नगद रूपए लूट लिए, जिसके बाद लुटेरो ने सराफा व्यवसाई का हाथ-पैर बांध कर मुंह में टेप चिपकाते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पर कोतवाली एवं राजेन्द्रग्राम पुलिस सराफा व्यवसाई का आरोपियों द्वारा लुटे मोबाइल का लोकेशन पूरी पता करते हुए ग्राम दुलहरा एवं अनूपपुर सहित आसपास पतासाजी करते रहे, जहां मोबाइल फोन 7 नवम्बर की दोपहर मिडवे-ट्रीट के आगे जंगल के पास पड़ा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

मामले की जानकारी के अनुसार अनूपपुर स्टेट बैंक के सामने निवास करने वाले जयकुमार सोनी जो कि राजेन्द्रग्राम में सोने-चांदी के आभूषणो की दुकान लगाकार व्यवसाय करते है, जो 6 नवम्बर की रात लगभग 8 बजे के लगभग अपनी दुकान बंद कर बाइक में अनूपपुर घर वापस  आ रहे थे, जहां रास्ते में किरर घाट के पास एक कार ने जयकुमार सोनी के बाइक को पीछे ठोकर मार कर नीचे गिरा दिया और उनके साथ मारपीट करते हुए बंदुक के नोंक में 7 तोला सोना, 700 ग्राम चांदी, 34 हजार 800 रूपए नगद सहित आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजो से भर बैग के साथ मोबाइल लूट लिए तथा सराफ व्यवसाई जय कुमार सोनी का हाथ पैर बांधने के साथ मुंह में टेप चिपका कर उसे सड़क के किनारे झाडिय़ो के बीच फेंक मौके से फरार हो गए। 

जिसके बाद जयकुमार सोनी घसीटते-घसीटते किसी तरह रोड़ में पहुंचकर राहगीरों से मदद मांगी, जिस पर राहगीरों द्वारा 100 डॉयल को फोन लगाने के साथ ही पुलिस को सूचना देते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं पूरे मामले में बताया गया कि कार में सवार 4 से 5 लोग लगभग थे, जिन्होने लूट की घटना को अंजाम देकर अनूपपुर की ओर भागे निकले। वहीं पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत लूट का मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी द्वारा लूट के घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR