घर में रखे आनाज को बेचकर शराब पीने की आदि पत्नी का पति के साथ हुआ था विवाद
राजेन्द्रग्राम। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पडऱी बकान में पत्नी के शराब की आदि होने के कारण घर में रखे अनाज को चोरी कर शराब पीने से परेशान पति ने गुस्से में आकर 4 नवम्बर की सुबह अपने पत्नी की डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया है। जिसकी सूचना 5 नवम्बर की सुबह ग्राम पंचायत रोजगार सहायक द्वारा 100 डायल व पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस फरार पति की तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि मृतिका सुमित्रा बाई गोंड पति चमरू सिंह गोंड वर्ष 36 वर्ष निवासी पडरीबकान अपने घर का अनाज बेचकर अक्सर शराब पी लेती थी। जिसको लेकर पति एवं पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता रहा और पति चमरू सिंह गोंड अपनी पत्नी को हर बार समझा बुझाकर घर से अनाज की चोरी कर बेचने से मना करता रहता था। जहां 4 नवम्बर की सुबह भी घर में रखे अनाज को बेचकर शराब पीने पर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। जहां पति ने गुस्सा कर अपनी पत्नी की डंडे से पिटाई कर दी। जहां डंडा महिला के सिर पर लगा और चोट लगने के बाद महिला अपने कमरे में जाकर सो गई और दोबारा नही उठी। जहां 5 नवम्बर की सुबह जब परिजनों ने महिला को जगाने का प्रयास किया जहां महिला मृत मिली। जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई। वहीं घटना के बाद से पति मौके से हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें