Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: पटवारी अशोक कुमार सोनी के घर ईओडब्ल्यू का छापा

Anuppur News: पटवारी अशोक कुमार सोनी के घर ईओडब्ल्यू का छापा

शनिवार, 27 मार्च 2021

/ by News Anuppur

 जांच के दौरा 1 करोड़ 92 लाख से अधिक की मिली संपत्ति

कोतमा आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ रीवा की टीम ने 27 मार्च की सुबह हल्का पटवारी परसवार अशोक कुमार सोनी पिता स्व. सीताराम सोनी के कोतमा स्थित घर में छापामार कार्यवाही करते हुए एक करोड़ 92 लाख से अधिक की संपत्ति जांच के दौरान मिली है।

कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ रीवा वीरेन्द्र जैन ने बताया कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल से शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने अशोक कुमार सोनी के विरुद्ध अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाया था।

अशोक कुमार सोनी पटवारी हल्का अनूपपुर वर्ष 2007 में पटवारी के पद पर नियुक्त हुआ था। शिकायत के सत्यापन में पटवारी ने पद में रहकर अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने से थाना आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल में धारा 120 बी एवं धारा 13(1)बी, 13(2) भ्र.नि.. 1988 (संशोधन अधिनियम 2018)  के  अंतर्गत अपराध क्रमांक 20/2021 पंजीबद्ध किया जाकर मामले को विवेचना में लिया गया। 27 मार्च की सुबह, सर्च वारंट लेकर ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा आरोपी के वार्ड नंबर 7 नगर पालिका कोतमा स्थित आवासीय/व्यवसायिक परिसर में छापामार कार्यवाही की गई।कार्यवाही के दौरान आरोपी के कोतमा स्थित मकान से प्राप्त दस्तावेजो में लगभग 1 करोड़ 92 लाख से अधिक की संपत्ति प्राप्त हुई है। जबकि आरोपी की सेवा अवधि में कुल आय 23 लाख 44 हजार 198 रूपए है। वहीं मिले दस्तावेजो में

कोतमा एवं आसपास के भूमि के करीब 25 रजिस्ट्रियां कीमत 64 लाख 74 हजार, मकान एवं दुकान निर्माण मूल्य लगभग 97 लाख 45 हजार, एक कार, दो मोटर साईकिल लागत 6 लाख, सोने एवं चांदी के आभूषण लगभग 3 लाख 71 हजार, बीमा पॉलिसी बाण्ड 4 लाख, एलआइसी प्रीमियम में जमा राशि 1 लाख 19 हजार 666 रूपए, 8 बैंक खाते जिसमें जमा राशि 9 लाख 25 हजार, अन्य निवेश एवं घरेलू सामान 5 लाख है।

उन्होने बताया की अभी कार्यवाही जारी हैं और आरोपी के अनूपपुर स्थित मकान की तलाशी ली जानी शेष है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा भी आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गयी थी एवं कलेक्टर अनूपपुर द्वारा भी आरोपी की जांच कराई जाकर निलंबित किया गया था।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मोहित सक्सेना, प्रवीण चुतर्वेदी, सज्जन सिंह परिहार, उप निरीक्षक आशीष मिश्रा, गरिमा त्रिपाठी,  सहायक उपनिरीक्षक संतोष पांडेय, आरक्षक घनश्याम त्रिपाठी, सत्यनारायण मिश्रा, पुष्पेन्द्र पटेल, धनंजय अग्निहोत्री, महिला आरक्षक पूर्णिमा सिंह, एवं आरक्षक चालक ओमकार शुक्ला शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR