मामला वेयर हाउस कोतमा का, जांच टीम ने अपमिश्रण का बनाया प्रकरण
कोतमा। गरीब परिवारों को वितरित किए जाने वाले अमानक खाद्यान्न का मामले के बाद एक नया मामला सामने आया है, जहां वेयर हाउस कोतमा में भंडारित गेहूं में कीटनाशक के छिड़काव के नाम पर हजारों गेहूं की बोरियों में जमकर पानी डालते देखा गया, जिसके बाद वेंयर हाउस कोतमा के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने गेहूं को कीटो से बचाने इसे कीटनाशक छिड़काव का नाम देकर बचने का प्रयास किया गया। लेकिन इतनी अधिक मात्रा में गेहूं में पानी डाला गया कि गेहूं के बोरियों का लॉट पूरी तरह से भींगा हुआ था। जिसकी सूचना जिला खाद्य अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव को दी गई।
कीटनाशक की जगह पानी का छिड़काव
जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में जहां खाद्यान्न में कीड़े लगने की संभावना पर ही कीटनाशक का छिड़काव किया जाता है, जिसमें पानी की मात्रा निश्चित होती है, लेकिन खाद्य विभाग की जांच में वेयर हाउस कोतमा में भंडारित गेहूं में किसी भी तरह के कीड़े लगने की कोई आशंका नही थी, फिर भी वेयर हाउस प्रबंधक वंदना बागड़ी ने नए लॉट के गेहूं की 1732 बोरियों में पानी डालकर अपमिश्रण का खेल खेला गया है।
प्रत्येक बोरी में आधा से एक किलो गेहूं की बढ़त
मामले की जानकारी लगते ही 26 मार्च को खाद्य विभाग की टीम वेयर हाउस कोतमा जांच करने पहुंची, जहां टीम में सहायक आपूर्ति अधिकारी वॉय.एस. तिवारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा एवं प्रदीप त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। जहां जांच के दौरान गोदाम क्रमांक ए 1 में भंडारित गेहूं की बोरियों का वजन किया गया, जिसमें प्रत्येक बोरी 52 किलो की उतरी, जिसके बाद गेहूं के आवक पंजी से वजन मिलान करने पर उन्हे प्रत्येक बोरी में आधा से एक किलो की बढ़त मिली है।
खाद्यान्न में अपमिश्रण का अवैध खेल
वैसे तो गरीबो को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न के अमानक होने की लगातार शिकायते जिले में मिलती रही है। लेकिन यहां तो पीडीएस की दुकानो में जाने से पहले ही गेहूं में वेयर हाउस कोतमा द्वारा पानी का अपमिश्रण कर अवैध अवैध लाभ अर्जित करने का खेल खेला गया। जहां पीडीएस दुकानो से यही गेहूं गरीबो को बांट दिया जाता।
जांच टीम ने बनाया प्रकरण, सौपेंगे कलेक्टर को
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न में मिलावट का असर गरीब परिवारो को झेलना पड़ रहा है। जहां संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा ही शासन की योजना का पलीता लगाने में तुले हुए है। वहीं पूरे मामले में खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच जांच कर वेयर हाउस प्रबंधक वंदना बागड़ी के खिलाफ अपमिश्रण कर अवैध लाभ अर्जित करने का प्रकरण तैयार किया गया, जिसे जल्द ही कलेक्टर न्यायालय में कार्यवाही हेतु पेश किया जाएगा।
इनका कहना है
वेयर हाउस कोतमा में भंडारित गेंहू में पानी डालने की शिकायत मिली थी, जहां जिला आपूर्ति अधिकारी के निर्देशानुसार टीम बनाकर जांच करते हुए सैम्पल लिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें