Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

न्यायालय में राजीनामा नही हो पाने पर कट्टे से फायर, एक गंभीर

न्यायालय में राजीनामा नही हो पाने पर कट्टे से फायर, एक गंभीर

मंगलवार, 9 मार्च 2021

/ by News Anuppur


पूर्व में किया था चाकू से हमला, कट्टे सहित जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

राजेन्द्रग्राम। न्यायालय राजेन्द्रग्राम में चाकू से हमला करने के मामले में राजीनामा करने बुलाए गए लोगो  पर राजीनाम नही हो पाने के कारण वापस 8 मार्च की शाम लगभग 6 बजे अपने घर ग्राम बहपुर बाइक से जा रहे थे, जहां थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत डाकियाटोला घुसरवार मुख्य मार्ग में पिकअप चालक द्वारा जानबूझकर बाइक को पीछे से टक्कर मारकर उन्हे गिरा दिया और अचानक उनपर गोली चला दी। जिसमें गोली बाइक चालक के दाहिने हाथ में लग गई और मौका देख आरोपी वहां से भाग निकला। जिसके बाद शिकायत राजेन्द्रग्राम थाने में दर्ज कराई गई। जहां पुलिस ने आरोपी पुष्पेन्द्र महरा पिता संपत महरा, कृष्णपाल महरा पिता संपत महरा दोनो निवासी ग्राम बहपुर अमरकंटक एवं रमेश महरा निवासी ग्राम बसही भर्राटोला के खिलाफ धारा 279, 337, 307 एवं 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी पुष्पेन्द्र महरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कट्टा  व एं जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

मामले की जानकारी के अनुसार फरियादी उमेश सिंह महरा पिता जगदीश सिंह महरा उम्र 34 वर्ष निवासी गाम बहपुर थाना अमरकंटक ने शिकायत में बताया कि 19 नवम्बर 2020 को मधुवन महरा एवं पप्पू महरा को पुष्पेन्द्र महरा चाकू मार दिया था, जिसका केस न्यायालय राजेन्द्रग्राम में चल रहा है। 8 मार्च को न्यायालय राजेन्द्रग्राम में राजीनामा कराने के लिए पुष्पेन्द्र महरा व कृष्णपाल महरा ने बुलाया। जिस पर उमेश महरा अपनी पत्नी कृष्णा बाई, मधुवन महरा एवं सूरज महरा न्यायालय पहुंचे। लेकिन न्यायालय में मजिस्ट्रेट के व्यस्त होने के कारण राजीनामा नही हो पाया तो शाम लगभग 6 बजे उमेश महरा व उसकी पत्नी कृष्णा बाई एक बाइक तथा मधवुन महरा और सूरज दूसरी दूसरी बाइक से अपने घर ग्राम बहपुर जाने लगे। जहां पुष्पेन्द्र महरा अपनी पिकअप से अपने ससुर रमेश महरा व कृष्णपाल के साथ निकले। शाम लगभग 6.30 बजे जैसे वे डाकियाटोला घुसरवार मुख्य मार्ग पर पहुंचे तभी हमारी मोटर साईकिल को पिछे से पुष्पेन्द्र महरा ने पिकअप से ठोकर मार दिया, जिससे मोटर साईकिल से गिर गए और इतने में ही पुष्पेन्द्र महरा, रमेश तथा कृष्णपाल महरा ने पिकअप से उतरकर गए और पुष्पेन्द्र महरा ने कट्टा निकाल कर मधुवन पर फायर कर दिया, जहां गोली मधुवन के दाहिने हाथ में लगी। जिसके बाद हम सभी ने पुष्पेन्द्र महरा को पकड़ लिया लेकिन वह किसी तरह से वहां से भाग निकला।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR