मामला करनपठार थाना के ग्राम इटोर का, आरोपी पुत्र गिरफ्तार
अनूपपुर/करनपठार। करनपठार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटौर स्कूल टोला में शराब के नशे में पुत्र ने परिवारिक विवाद में आकर अपनी 66 वर्षीय मॉ की हत्या कर दी। जिसकी सूचना मृतिका का पति सुखदास बैगा ने 4 अप्रैल को थाना पहुंच सूचना दिया, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी पुत्र चेतराम बैगा के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर 5 अप्रैल को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मामले की जानकारी के अनुसार 3 अप्रैल की सुबह लगभग 11 बजे सुखदास बैगा ग्राम घोघरी के सप्ताहिक बाजार में पल्लेदारी करने गया हुआ था, जहां रात लगभग 8 बजे घर वापस आया तो उसका पुत्र चेतराम बैगा शराब के नशे में अपनी पिता सुखदास बैगा से मारपीट करने लगा, जिस पर सुखदास बैगा घर के बाड़ी में छिप गया, जिसके बाद चेतराम बैगा ने अपनी 66 वर्षीय मॉ माही बाई के साथ मारपीट कर घर से चला गया। जहां चेतराम के घर से चले जाने के कुछ देर बाद सुखदास बैगा की छोटी पुत्री अपने पिता के पास आई और भाई चेतराम के मारने के कारण मॉ की मृत्यु हो जाने के संबंध में बताई। जहां थाना पहुंचने का साधन नही होने के कारण 4 अप्रैल की सुबह मृतिका के पति ने थाना पहुंच उसकी पत्नी की हत्या उसके पुत्र द्वारा किए जाने की सूचना दर्ज करवाई।
मृतिका के पति ने बताया कि उसके चार पुत्री एवं एक पुत्र है। जहां पुत्र चेतराम बैगा बस में खलासी का काम करता है और आए दिन शराब के नशे में परिवार वालो के साथ मारपीट करता है। जहां 3 अप्रैल की रात भी शराब के नशे में पुत्र ने मॉ और पिता दोनो से मारपीट की, जिस दौरान उसकी मॉ माही बाई की मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें