Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Amarkantak News: अमरकंटक स्कूल के गेट के सामने आग से जलती अज्ञात महिला का मिला शव

Amarkantak News: अमरकंटक स्कूल के गेट के सामने आग से जलती अज्ञात महिला का मिला शव

सोमवार, 5 अप्रैल 2021

/ by News Anuppur



पुलिस और लोगो ने मिलकर शव में लगी आग को बुझाया, पुलिस जुटी जांच में

 अमरकंटक। अमरकंटक थाना क्षेत्र से लगभग 100 मीटर की दूरी में स्थित हॉयर सेकेण्ड्री स्कूल के गेट के सामने 5 अप्रैल की सुबह लगभग 4 से 5 बजे टहलने गए लोगो ने 35 से 40 वर्षीय अज्ञात महिला का जलता हुआ शव देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस सहित लोगो ने शव में लगी आग को बुझाया गया तथा आसपास फैल रही आग को फॉयर ब्रिगेड की मदद से बुझाते हुए सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तथा एफएसल टीम को दी गई। जहंा मौके पर पहुंची टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया गया, जहां महिला का शव कमर से नीचे लगभग पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। वहीं पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही किए जाने की बात कही गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। 

मामले की जानकारी देते हुए अमरकंटक थाना प्रभारी भानू प्रताप साहू ने बताया कि 4 अप्रैल को उक्त महिला को देखा गया था, जहां शाम को महिला होटल मे खाना खाई, लेकिन पैसे कम पड़ जाने के कारण होटल मालिक द्वारा उसे भरपेट खाना खिलाया था। जिसके बाद रात लगभग 1 से 1.30 बजे पुलिस गश्त के दौरान महिला को बस स्टैण्ड के आसपास देखी गई थी, जहां गश्त में रहे पुलिस कर्मचारियों ने महिला से पूछताछ भी की गई, जिस पर महिला ने पुलिस को दो टिकट रीवा से आने का दिखाया गया, वहीं महिला स्पष्ट नही बोल पा रही थी, जिस पर पुलिस ने महिला को रात बस स्टैण्ड में ही गुजरने की बात कह कर वहां से निकल गए थे। 

मामले में संभवना जताई जा रही है कि महिला मिर्गी की बीमारी से पीडि़त होगी, जहां रात के समय ठंड से बचने के लिए आग लगाई होगी और अचानक उसे मिर्गी का दौरा आ जाने से वे आग में पूरी तरह से सुझल गई होगी। फिलहाल पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ भी कहे जाने की बात कही गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR