Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Bhopal: असहाय व जरूरतमंदों को पुलिस अधिकारियों ने बांटे भोजन के पैकेट व मास्क

Bhopal: असहाय व जरूरतमंदों को पुलिस अधिकारियों ने बांटे भोजन के पैकेट व मास्क

शनिवार, 15 मई 2021

/ by News Anuppur

खाना वितरित करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया कंट्रोल रूम से रवाना

भोपाल। कोरोना संक्रमण से प्रभावित असहाय व जरूरतमन्दो के लिए भोपाल पुलिस द्वारा अपने कर्तव्यों के साथ-साथ मानवता की मिसाल पेश करते हुए विगत दिनों से शहर की विभिन्न झुग्गी बस्तियों व क्षेत्रों में असहाय व जरूरतमन्दो को पुलिस वाहनों से लगातार भोजन पैकेट बांटे जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज प्रातः पुराने पुलिस कंट्रोल रुम में APCCF आईएफएस बिंदु साई मनोहर शर्मा, IG CAW दीपिका सूरी, DIG भोपाल इरशाद वली, कमांडेंट 25वी वाहिनीं निवेदिता नायडू, AIG वेलफेयर ऋचा दुबे एवं श्रीमती अवस्थी द्वारा असहाय व जरूरतमन्दों को भोजन के पैकेट व मास्क बांटे गये एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियां बरतने व मास्क लगाने हेतु समझाइस दी गई। 

उपरांत भोजन पैकेट वितरण करने वाले 2 पिकअप वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों, झुग्गी बस्तियों में भोजन पैकेट वितरित करने हेतु रवाना किया गया। उक्त पिकअप वाहनों द्वारा विगत दिनों से निरंतर अलग-अलग झुग्गी बस्तियों व क्षेत्रों में असहाय व जरूरतमंद को भोजन पैकेट वितरित कर मानवीय भूमिका निभाई जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR