Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Bhopal: थाना अयोध्या नगर को मिली सफलता, कोरोना कर्फ्यू में नकबजनी करने वाले तीन गिरफ्तार, चोरी का मशरूका जप्त

Bhopal: थाना अयोध्या नगर को मिली सफलता, कोरोना कर्फ्यू में नकबजनी करने वाले तीन गिरफ्तार, चोरी का मशरूका जप्त

शनिवार, 8 मई 2021

/ by News Anuppur


भोपाल।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान थाना अयोध्यानगर में हाल ही में हुई, चोरी एवं नकबजनी की वारदात के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक सुरेश दामले के निर्देशन में एवं इंचार्ज थाना प्रभारी अयोध्या नगर पवन कुमार सेन के नेतृत्व में चोरों की धरपकड़ हेतु टीम बनाई गई। 

7 मई को इंचार्ज थाना प्रभारी अयोध्या नगर पवन कुमार सेन को मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति क्षेत्र में चोरी करने की नियत से फेस-5 अयोध्यानगर में घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह बल के रवाना होकर बताये गये स्थान पर पहूंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया के तीन संदिग्धो को घूमते पाये जाने पर घेराबंदी कर पकड़ा। जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई । संदेहियों द्वारा अयोध्या नगर क्षेत्र से 5 मई को एलआईजी 833 जी. सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल के सामने खड़ी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 04 एनवाय 4929 को चोरी करना कबूल किया एवं 3 मई को मकान नंबर 69 छत्रसालनगर फेस - 03 अयोध्यानगर से 18 प्लेटें व दो मोटर पंप एवं 30 अप्रैल को मकान नंबर 04 शिवसिटी काॅलोनी अरेड़ी रोड अयोध्यानगर से 13 सेंटिंग प्लेटें तथा वाईडिंग तार चुराकर ले गये हैं। 

आरोपियों  से पूछताछ की जाकर चोरी किया गया कुल कीमती करीबन एक लाख रुपये का माल एवं मोटर साईकिल बरामद किया गया है एवं चोरी करने में आरोपियों द्वारा प्रयुक्त वाहन क्रमांक एमपी 04 एएम 6856 एवं स्कूटी क्रमांक एमपी 04 यूके 4665 भी जप्त किया गया है।  गिरफ्तार आरोपियों में चांटी उर्फ विशाल पिता चमन सिंह चैहान उम्र 20 वर्ष निवासी शुक्ला क्रेशर झुग्गी बस्ती अयोध्या नगर, नीरज रतनानी पिता दयाराम रतनानी उम्र 19 वर्ष निवासी एलआईजी 42 जी सेक्टर अयोध्या नगर, हिमांशु उर्फ शूटर पिता नंदकिशोर मालवीय उम्र 19 वर्ष निवासी मकान नंबर 12/6 कैंची छोला हालभाऊ का मकान एफ सेक्टर अयोध्या नगर भोपाल है।

वहीं आरोपी चांटी उर्फ विशाल पिता चमन सिंह चैहान उम्र 20 वर्ष निवासी शुक्ला क्रेशर झुग्गी बस्ती  अयोध्या नगर भोपाल के खिलाफ 7 अपराधिक प्रकरण थाने में दर्ज है। 

वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने में इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरीक्षक पवन कुमार सेन, स्वामीदीन बैस, सहायक उपनिरीक्षक बसंत श्रीवास्तव, श्याम मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय कुमार, संजय चैबे, आरक्षक धर्मेन्द्र गुर्जर, मनोज जाट एवं मनीष कुमार शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR