Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोरोना प्रभावितों को पिलाई चाय, बांटा काढा, सेवा भारती के स्वयंसेवकों ने मदद के लिये बढाया हाथ

कोरोना प्रभावितों को पिलाई चाय, बांटा काढा, सेवा भारती के स्वयंसेवकों ने मदद के लिये बढाया हाथ

शनिवार, 8 मई 2021

/ by News Anuppur


अनूपपुर
। जिला अस्पताल ,कोविड सेंटर्स में कोरोना संक्रमण के बढते खतरे के बीच मरीजों और उनके तीमारदारों को मदद करना बड़ी चुनौती है। इसके बावजूद जिले में  सरकारी मदद के अलावा कुछ पत्रकारों, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने - अपने स्तर पर सहयोग के लिये मोर्चा संभाला है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  की सेवाभारती ने शुक्रवार की शाम से कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों और वहाँ उपस्थित अन्य लोगों को काढा, गरम पानी और चाय की सुविधा उपलब्ध कराई।

 जानकारी के अनुसार सामाजिक समरसता के शहडोल विभाग संयोजक राजेन्द्र तिवारी, भारत विकास परिषद के देवेन्द्र तिवारी, विजय तिवारी और जीवेन्द्र तिवारी ने कोरोना मरीजों को प्रतिदिन शायं 4 बजे से 7 बजे तक औषधीय काढा, गर्म चाय और बिस्कुट उपलब्ध कराने का बीणा उठाया है। श्री तिवारी ने बतलाया कि शुक्रवार 7 मई से आगामी एक माह तक प्रतिदिन शायं 4 से 7 बजे तक कोविड सेंटर के मरीजों के लिये यह सेवा उपलब्ध रहेगी। सेवा भारती के इस सेवा भावना की सर्वत्र सराहना हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR