Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोरोना वालेंटियर्स को दी जाएगी ड्रेस किट

News Anuppur: कोरोना वालेंटियर्स को दी जाएगी ड्रेस किट

सोमवार, 10 मई 2021

/ by News Anuppur

कलेक्टर ने 3 वालेंटियर्स को ड्रेस किट बांटकर किया कार्य का शुभारंभ

अनूपपुर। जिले में चल रहें ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर्स‘‘ अभियान के तहत कार्य कर रहें कोरोना वालेंटियर्स को ड्रेस किट दी जाएगी। इस कार्य का आज यहां कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने तीन वालेंटियर्स कों प्रतीक स्वरूप ड्रेस किट बांट कर इस कार्य का शुभारंभ किया। क्लेक्टर ने अमलाई के कोरोना वालेंटियर्स संजय शुक्ला, मनीष चैहान तथा मेडियारास के वालेंटियर्स मोहन सिंह को ये किट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर कलेक्टर ने किल कोरोना अभियान में कोरोना वालेंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए इनका किल कोरोना अभियान में उपयोग किए जाने की जरूरत जताई। आपने कहा कि इन वालेंटियर्स का इस अभियान में जरूरत के हिसाब सें बेहतर उपयोग किया जाए। 

विदित हो कि जिलेें में अब तक लगभग 1500 कोरोना वालेंटियर्स अपना पंजीयन करा चुके हैं। ये वालेंटियर्स टीकाकरण केंद्र में सहयोग देने से लेकर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने का काम कर रहें हैं। साथ ही रेल्वें स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग कर रहें हैं एव मास्क बनाकर उनका निःशुल्क वितरण भी कर रहैं हैं। ये वालेंटियर्स  जरूरतमंदों को घरों में दवाई पहुंचाने का कार्य भी कर रहें हैं। 

जिला समन्वयक जन अभियान परिषद उमेश पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में कार्य कर रहे इन वालेंटियर्स को प्रोत्साहन स्वरूप ड्रेस किट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत एक टीशर्ट, टोपी, मास्क, गमछा व आई डी कार्ड  कोरोना वालेंटियर्स को प्रदान किये जाएगे। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR