Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News : सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

Anuppur News : सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

बुधवार, 2 जून 2021

/ by News Anuppur

अब तक 5 हजार क्विंटल चावल, 4 हजार क्विंटल  गेहॅू एवं 29 हजार क्विंटल पीएमजीकेएवाई गेहूं का नही हो सका उठाव

अनूपपुर। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोरोना कर्फ्यू के दौरान गरीबो को पीडीएम के माध्यम से तीन माह का एक मुश्त प्रदान किए जाने की योजना का पलीता खाद्य मंत्री के गृह जिला में लगाया गया है। जहां इस योजना के तहत अब तक परिवहनकर्ता फौजी ट्रांसपोर्ट एवं सेक्टर अनूपपुर द्वारा उचित मूल्य की दुकानो तक खाद्यान्न नही पहुंचाया गया। जिसको लेकर म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक एस.डी. बिरहा ने समय सीमा के अंदर परिवहन कर्ता के द्वारा खाद्यान्न का उठाव नही करने पर कार्यवाही सिर्फ नोटिस तक सिमट कर रह गई है। जिला प्रबंधक ने अब परिवहनकर्ता को तीन बार अंतिम नोटिस जारी किया गया, लेकिन खाद्यान्न का उठाव फिर भी पूरा नही होने पर एक नई नोटिस 1 मई को फिर से जारी कर दिया गया। लेकिन जिला प्रबंधक द्वारा न तो अब प्रस्ताव बनाकर संचालनलय भेजा गया और न ही परिवहनकर्ता के खिलाफ निगम की कंडिका अनुसार पेनाल्टी अधिरोपित की गई है। वहीं निर्धारित समयावधि में पीडीएस के माध्यम से गरीबो को खाद्यान्न न मिलने के कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। 

पीडीएस सहित पीएम गरीब कल्याण योजना प्रभावित

द्वारा प्रदाय योजना अंतर्गत गरीबो को मिलने वाले खाद्यान्न के उठाव में म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक एस.डी. बिरहा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। जिनके कारण शासन की योजना के लाभ से गरीबो को वंचित होना पड़ रहा है। वहीं जिला प्रबंधक द्वारा परिवहनकर्ता को लगातार खाद्यान्न उठाव नही होने पर अंतिम चेतावनी की लगातार नोटिस पर नोटिस काट रहे है। जिस पर अब तक जिले भर मंे पीडीएस के तहत 5 हजार क्विंटल चावल एवं 4 हजार क्विंटल गेहूं नही पहुंच पाया। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत दो माह का निःशुल्क खाद्यान्न उठाव में 29 हजार क्विंटल गेहूं का उठाव नही हो सका है। जानकारी के अनुसार परिवहनकर्ता फौजी ट्रांसपोर्ट ने जब से खाद्यान्न उठाव का ट्रेंडर लिया गया है तब से उन्होने जिले में किसी भी माह का खाद्यान्न निर्धारित समय पर नही पहुंचाए जाने का रिकार्ड बनाया गया है। 

सिर्फ दी जा रही नोटिस पर नोटिस 

म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक द्वारा परिवहनकर्ता के खाद्यान्न उठाव निर्धारित समय पर नही किए जाने पर लगातार अब तक 6 नोटिस जारी की जा चुकी है। जहां जिले में 24 मई को आयोजित बैठक में खाद्यमंत्री बिसाहूलाल एवं कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना ने खाद्यान्न का उठाव नही होने पर गंभीर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद जिला प्रबंधक एस.डी. बिरहा ने पत्र क्रमांक/द्वारप्रदाय/2021-22/716 दिनांक 24 मई को शत प्रतिशत उठाव करने अंतिम अवसर 29 मई तक दिया गया। जिसके बाद 29 मई तक खाद्यान्न का उठाव पूर्ण नही होने पर जिला प्रबंधक ने दूसरा नोटिस पत्र क्रमांक/द्व्वार प्रदाय/2021-22/729 दिनांक 29 मई को जारी किया गया। जिसमें 27 मई को व्हीसी में दिए गए निर्देशों के तहत फौजी ट्रांसपोर्ट एवं श्री राधे कारगो को 31 मई तक द्वार प्रदाय योजना अंतर्गत माह अप्रैल, मई, जून तक शत प्रतिशत उठाव करने के अंतिम निर्देश दिए गए। बावजूद इसके परिवहनकर्ता द्वारा फिर भी उठाव नही कर पाने के कारण जिला प्रबंधक एस.डी. बिरहा ने 1 जून को फिर से परिवहनकर्ता को पत्र क्रमांक/द्वारप्रदाय/2021-22/735 के तहत 1 जून को नोटिस जारी किया गया। लेकिन अब तक जिले के शासकीय उचित मूल्य की दुकानो तक खाद्यान्न का उठाव नही हो सका है। 

खाद्य विभाग के लगातार पत्राचार पर साधी चुप्पी

जिले मंे परिवहनकर्ता द्वारा खाद्यान्न का शत प्रतिशत उठाव नही किए जाने पर म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन लिमिटेड अनूपपुर के जिला प्रबंधक से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। जहां जिला आपूर्ति अधिकारी ने पत्र क्रमांक/427/दो/खाद्य-आवंटन/2021 दिनंाक 29 मई एवं जिला प्रबंधक म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लाॅजिस्टिक्स काॅर्पोरेशन अनूपपुर के कार्यालय पत्र क्रमांक-मप्रवेलाका/2021/70 अनूपपुर दिनांक 25 मई के तहत पीडीएस के खाद्यान्न का उठाव के दौरान म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन लिमिटेड अनूपपुर का कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नही होने एवं बार-बार सूचना देने के बावजूद प्रतिनिधि की अनुपस्थिति पर उठाव का कार्य प्रभावित होने के संबंध में निर्देशित किया गया। उक्त कर्मचारी की अनुपस्थिति के कारण उचित मूल्य की दुकानो में एफएक्यू मानक स्तर का खाद्यान्न भेजने पर शासन द्वारा दिए गए उत्तरदायितवों को नजर अंदाज किया जा रहा है। जिस पर कई शिकायते प्राप्त हुई है। जिस पर प्रदाय केन्द्रो में कर्मचारी की उपस्थिति रहकर गुणवत्ता विहीन खाद्यान्न उचित मूल्य की दुकानो में भिजवाने के साथ ही तीन माह का खाद्यान्न एवं पीएमजीकेवाई का दो माह मा गेहूं उचित मूल्य की दुकाने में भंडारण नही होने पर वितरण प्रभावित है। जिस पर दो दिन के अंदर उठाव किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसे भी जिला प्रबंधक एस.डी. बिरहा ने नजर अंदाज कर दिया। 

इनका कहना है

खाद्यान्न का उठाव नही होने पर परिवहनकर्ता को तीन नोटिस जारी की जा चुकी है, धीरे-धीरे खाद्यान्न का उठाव जारी है, इसके अलावा मै कुछ नही कर सकता हॅू। 

एस.डी. बिरहा, जिला प्रबंधक सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन अनूपपुर


इनका कहना है

अब तक पीडीएस का 5 हजार क्विंटल चावल, 4 हजार क्विंटल गेहॅू एवं पीएमजेवाईएस के तहत 29 हजार क्विंटल गेहूं का उठाव नही किया जा सका है। हमारे द्वारा लगातार इस संबंध में सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक से कई बार पत्राचार किया गया है।

अंबोज श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR