Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur : कनेरीगढ़ की पहाड़ी में मिट्टी की खुदाई में मिले प्राचीन सिक्के

Anuppur : कनेरीगढ़ की पहाड़ी में मिट्टी की खुदाई में मिले प्राचीन सिक्के

रविवार, 13 जून 2021

/ by News Anuppur

पुरातत्व विभाग से प्रशासन कराएगी जांच, पहाड़ी के बीच कल्चुरी कालीन मंदिर के हैं अवशेष 

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जमुड़ी के ग्राम डिडवापानी स्थित वनीय क्षेत्र से घिरे कनेरीगढ़ पहाड़ी पर 10 जून की दोपहर चूहा की खोजबीन में खोदे गए गड्ढे में मिट्टी के साथ प्राचीन सिक्के पाए गए। जिसकी सूचना जिला पुरातत्व समिति सदस्य शशिधर अग्रवाल को दी गई। जहां ग्रामीण समयलाल सिंह, लल्लूलाल कोल, नीलमणि पांडेय, दीपनारायण परिहार के साथ मौके पर पहुंचकर सिक्के को लेकर नायब तहसीलदार अनूपपुर को सुपुर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि कनेरीगढ पहाडी में समयलाल सिंह पिता अमीन सिंह निवासी डिडवापानी जो 10 जून की दोपहर भैस चराने गया था। वहीं अकुआ गांव के भूमिया समाज के लोगों द्वारा चूहे की खोजबीन की जा रही थी। तभी मिट्टी की खुदाई में मिट्टी मे चिपका हुआ एक सिक्का जो सम्भवतरू मुगल कालीन प्रतीत होता है पाया गया है। नायब तहसीलदार ने जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कही है। बताया जाता है कि पहाड़ी पर स्थित कनेरीगढ़ लगभग सात एकड़ भूपटल पर हनुमान मंदिर व मध्य कल्चुरी कालीन मंदिर के अवशेष है। माना जाता है कि कुछ दशक पूर्व स्थानीय ग्रामीण द्वारा प्राचीन कालीन कुछ सिक्कों को पहाड़ी के एक पेड़ के गोफ में डाल दिया था। जिसे लेकर भी प्रशासन द्वारा खोजबीन कराई जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR