Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur: बैहार घाट के मोड़ में यात्री बस पलटी, बस में दबने से एक की मौत, 19 घायल

Anuppur: बैहार घाट के मोड़ में यात्री बस पलटी, बस में दबने से एक की मौत, 19 घायल

शनिवार, 17 जुलाई 2021

/ by News Anuppur


तीन एम्बुलेंस से सभी घायलों को जैतहरी अस्पताल में कराया गया भर्ती, उपचार जारी

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैहार घाट के मोड़ मे 17 जुलाई की सुबह लगभग 9 बजे तेज रफ्तार बस क्रमांक एमपी 18 टी 0513 अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जहां बस में दबने से 24 वर्षीय डीलन सिंह बंजारा पिता स्व. कल्लू बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में बैठे 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद घायल यात्रियों को तीन एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। वहीं क्रेन के माध्यम से बस को उठाकर बस के नीचे दबे युवक के शव को बाहर निकाला गया तथा पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए सीएचसी जैतहरी भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। दुर्घटना के बाद बस चालक व कंडेक्टर मौके से फरार हो गए है। जिसके बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है। 

अमरकंटक से शहडोल की आ रही थी बस

जानकारी के अनुसार बस शहडोल से अनूपपुर की ओर आ रही थी, जहां बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे। बस के अनियंत्रित होकर बैहार घाट में पलटने के बाद यात्रियों ने किसी तरह अपने आप को बाहर निकाला और गुस्साएं यात्रियों ने बस के चालक व कंडेक्टर की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद चालक व कंडेक्टर मौका देखकर वहां से भाग निकले। बस दुर्घटना की सूचना पुलिस सहित 108 एम्बुलेंस को दी गई जहां सूचना पर थाना प्रभारी जैतहरी के.के. त्रिपाठी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया साथ ही जिला मुख्यालय में पुलिस विभाग का सेमीनार होने के कारण अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम, करनपठार से पुलिस अधिकारी शामिल इसी मार्ग से अनूपपुर आ रहे थे। जहां बैहार घाट में बस दुर्घटना के बाद बचाव व राहत कार्य में जुट गए। 

ये हुए घायल

बैहर घाट के मोड़ में बस दुर्घटना में 19 यात्रियों के घायल होने पर उन्हे तीन एम्बुलेंस जिसमें मोजर वेयर, जैतहरी एवं राजेन्द्रग्राम के 108 के माध्यम से सीएचसी जैतहरी में भर्ती कराया गया। जहां घायलों में ज्योति पति अशोक गौतम उम्र 29 निवासी बुढ़ार, रेखा सोनी पिता सुरेश उम्र 35 चचाई, रवि चौधरी पिता रामदास उम्र 37, किरण पति अजय चौधरी उम्र 35, नीलेश पिता अजय चौधरी उम्र 12, अजय पिता रामदास चौधरी उम्र 35, सरोज चौधरी पिता रवि उम्र 35, साहिल पिता अजय चौधरी उम्र 16 सभी निवासी छाता बुढ़ार, बलदाऊ जायसवाल पिता ईश्वरदीन उम्र 19, वीरन सिंह पिता फूल सिंह उम्र 35 दोनो निवासी ग्राम बंधामार राजेन्द्रग्राम, रेश्मा समुद्रे पति सोहन उम्र 27 निवासी रेलवे कॉलोनी सतना, अनिरूद्ध कुमार पिता रामविलास केवट 29 बिहारी कॉलोनी अनूपपुर, बुधराम पिता जयराम यादव उम्र 46, बुधराम  ङ्क्षसह पिता गोरेलाल उम्र 45 निवासी खांटी अमरकंटक, कुंदन सिंह पिता दशरथ उम्र 30 निवासी ग्राम पड़रिया अमरकंटक, पूजा वारी पिता बाकेलाल उम्र 20 निवासी बरियान टोला बुढ़ार, सविता पति रज्जन राठौर उम्र 28 निवाी चचाई, प्रताप ङ्क्षसह पिता ललन ङ्क्षसह उम्र 35 निवासी जिंदाटोला बेनीबारी, नरेन्द्र कुमार मरावी पिता बली सिंह उम्र 25 निवासी भीमकुंडी करंजिया है, जिनका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। 

इनका कहना है

बैहार घाट के मोड़ में बस अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिसमें एक युवक की मौत एवं 19 यात्री घायल हुए है। बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर मामला पंजीबद्ध किया गया है।

के.के. त्रिपाठी, थाना प्रभारी जैतहरी

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR