Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur: चार धान खरीदी केन्द्रों एवं एक भंडारण केन्द्र में अनियमितता प्रकरणों पर वसूली के आदेश

Anuppur: चार धान खरीदी केन्द्रों एवं एक भंडारण केन्द्र में अनियमितता प्रकरणों पर वसूली के आदेश

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

/ by News Anuppur

गुणवत्ता में अनियमितता पर केन्द्र प्रभारी अनूपपुर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश

अनूपपुर। धान उपार्जन वर्ष 2020-21 में जिले के चार धान उपार्जन केन्द्रो निगवानी, खोडऱी, वेंकटनगर एवं खूंटाटोला  के किसानो से अवैध पैसा वूसली किए जाने, धान ज्यादा तौल कर लेने के मामले में समिति प्रबंधको सहित खरीदी प्रभारियों सहित ऑपरेटर सहित वेंकटनगर खरीदी सर्वेयर से 3 लाख 34 हजार 69 रूपए की वसूली करने एवं भंडारण केन्द्र पयारी नंबर 1 ओपन कैंप में अनूपपुर केन्द्र प्रभारी सुनील गर्ग पर धान की गुणवत्ता में अनियमितता किए जाने के मामले में कनिष्ठ आपूत्रि अधिकारियों द्वारा निर्मित किए गए प्रकरणों पर कलेक्टर न्यायालय ने कार्यवाही के आदेश जारी किए है। 

मामले की जानकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति निगवानी के प्रबंधक दिनेश राव भट्टा एवं उपार्जन केन्द्र निगवानी के खरीदी प्रभारी गणेश केवट से 49.20 क्विंटल धान कृषको से अवैध रूप से वसूलने पर 91 हजार 907 रूपए की वसूली, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति निगवानी के समिति प्रबंधक दिनेश राव एवं उपार्जन केन्द्र खोडऱी 1 के खरीदी प्रभारी नागेन्द्र जायसवाल , कम्प्यूटर ऑपरेटर नर्मदा परौहा, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन अनूपपुर के सर्वेयर अनिल पाटीदार से 1 लाख 32 हजार 132 रूपए की वसूली किए जाने, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति वेंटनगर के समिति प्रबंधक सुरेश प्रसाद तिवारी, खरीदी केन्द्र प्रभारी खूंटाटोला  विजय प्रकाश पांडेय तथा खरीदी सर्वेयर महेन्द्र सिंह से 14 हजार एक रूपए की वसूली एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दुलहरा के समिति प्रबंधक रमेश नामदेव से खरीदी केन्द्रों में अनियमितता करने पर दोषी पाए जाने पर 96 हजार 29 रूपए तथा ओपन कैम्प पयारी नं. 1 म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमि. अनूपपुर के प्रदाय केन्द्र प्रभारी सुनील गर्ग के विरुद्ध गुणवत्ता में अनियमितता किए जाने के मामले में अनुशासनात्मक विभागीय कार्यवाही हेतु उनके विभाग को पत्र जारी करने का आदेश जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR