भोपाल। नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी रोमान खान पिता मो. इरफान खान उम्र 19 वर्ष निवासी संजय नगर कॉलोनी को पुलिस ने 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से अपहृता को दस्तयाब कर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376 (3), एवं 3/4 पाक्सो एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में 29 अगस्त को ऑपरेशन मुस्कान का विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान 26 अगस्त को फरियादिया अपनी लडकी के साथ सुल्तानिया अस्पताल गई थी, जो रात्रि लगभग 9 बजे उसे पडोस में रहने वाले युवक अपने साथ ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना तलैया में धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर अपहृत बालिका एवं आरोपी की तलाश में जुट गई। मुखबिर से सूचना मिली की रोमान नामक लड़का अपहृत बालिका को भारत टाकिज सेंट्रल लाईब्रेरी के पास भोपाल से बाहर भागने के फिराक में खड़ा है। जहां सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करते उसके कब्जे से अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया। जिसके बाद पुलिस ने अपहृत बालिका को विधिवत कार्यवाही के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
Bhopal News: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
Bhopal News: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें