अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरतराई में निवास करने वाली 40 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी के अनुसार ग्राम बरतराई निवासी तेरसिया बाई पति फूलचंद यादव ने 29 सितम्बर की शाम को घर में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था, जहां उसकी हालत बिगडऩे पर परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया, जहां की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान 29 सितम्बर की देर शाम उसकी मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें