अनूपपुर। वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र जैतहरी के वेंकटनगर बीट में बुधवार की सुबह अज्ञात ट्रेन की ठोकर से 4 वर्षीय नर भालू की मौत हो गई। घटना की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर भालू के शव का पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पीएम उपरांत वन वन मंडलाधिकारी अनूपपुर डॉ. अंसारी की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया । इस दौरान वेंकटनगर की पशु चिकित्सक डॉ. बी. सिंह, वन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी कल्याण सिंह, परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर राम सुरेश शर्मा, वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल, वनरक्षक ज्ञानेंद्र सिंह नागेश, तरुण सिंह मसराम, रमेश सिंह सिंगर, विशाल सिंह आर्मो, सत्येंद्र मिश्रा एवं सुरक्षा श्रमिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। परिक्षेत्राधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि 1 सितम्बर की सुबह वेंकटनगर रेलवे स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि बिलासपुर-कटनी रेलखंड के मध्य वेंकटनगर एवं निगौरा स्टेशन के बीच खम्बा नंबर 841/25-27 के मध्य सुबह अज्ञात ट्रेन की ठोकर से रेलवे ट्रैक में एक भालू मृत पड़ा है। सूचना पर परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर राम सुरेश शर्मा, वनरक्षक बीट वेंकटनगर ज्ञानचंद नागेश एवं अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच कर मृत भालू के शव व पंचनामा कर चिकित्सक वेंकटनगर से शव का परीक्षण कराया गया। परीक्षण के दौरान मृत भालू के सभी अंग पाए गए एवं भालू के पीठ, मुंह, पैरों में चोटों के निशान मिले।
रेलवे ट्रेक पर मिला नर भालू का शव, ट्रेन की ठोकर से गई जान
रेलवे ट्रेक पर मिला नर भालू का शव, ट्रेन की ठोकर से गई जान

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें