Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

विश्वविद्यालय अमरकंटक के ऑनलाईन व्याख्यान में चला अश्लील वीडियों, शर्मिंदा हुए लोग

विश्वविद्यालय अमरकंटक के ऑनलाईन व्याख्यान में चला अश्लील वीडियों, शर्मिंदा हुए लोग

सोमवार, 27 सितंबर 2021

/ by News Anuppur


कार्यक्रम में कुलपति सहित प्रोफेसर व शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अधिकारी-कर्मचारी रहे शामिल

अनूपपुर। अमरकंटक विश्वविद्यालय में 25 सितम्बर को सुबह 9 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर ऑन लाइन व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन गूगम मीट के माध्यम से किया गया, जिसमें दो विश्वविद्यालय के कुलपति सहित प्रोफेसर, महिला प्रोफेसर सहित बड़ी संख्या में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं ऑनलाइन जुड़े थे, कार्यक्रम में शुरूआत में ही मुख्य अतिथि के उद्बोधन के प्रारंभ होते ही अश्लील वीडियों ऑनलाईन शेयर कर दिया गया, जो लगातार 20 से 25 मिनट तक चलता रहा, जिसको लेकर कुलपति सहित महिला प्रोफेसर सहित अन्य के द्वारा आपत्ति जताते हुए अश्लील वीडियों को हटाने की अपील की जाती रही, लेकिन कार्यक्रम संचालन के दौरान अश्लील वीडियों के चालू होने की आपत्ति पर ध्यान न देते हुए उक्त वीडियों लगातार चालू रहा, इस बीच ऑनलॉइन व्याख्यान कार्यक्रम में जुड़े हुए कई प्रोफेसर, महिला प्रोफेसरों सहित शैक्षणिक अधिकारी-कर्मचारियों ने बीच में ही उक्त आयोजन से अपनी दूरी बनान उचित समझे। जब इस संबंध में विश्वविद्यालय के प्रबंधन से जानकारी चाही तो उन्होने पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल में किए जाने की बात कही गई, लेकिन अब तक इस पूरे में कार्यवाही हेतु विश्वविद्यालय द्वारा कोई भी प्रक्रिया नही अपनाई गई है न ही थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह है मामला

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोहपूर्वक कार्यक्रम का गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित वक्ता अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेई एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी तथा कार्यक्रम के संयोजक प्रो. आलोक श्रोत्रिय (अधिष्ठाता अकादमिक) थे। पूरे ऑनलाईन कार्यक्रम में जहां पं. दीनदयाल को नमन करते हुए उनकी राष्ट्रवादी सांस्कृतिक विचारधारा को रेखांकित करने के लिए उपनिषद से लेकर शास्त्रों के उद्धरणों सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का अर्थ स्पष्ट किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ अश्लील वीडियों चलती रही। कई प्रोफेसरों एवं शैक्षिणक अधिकारियों ने इसका विरोध किया, लेकिन उनके विरोध व अश्लील वीडियों को बंद कराने पर कोई ध्यान नही दिया गया। जिस पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेई ने नाराजगी भी व्यक्त की गई।

विश्वविद्यालय ने मामले में नही लिया संज्ञान

गूगल मीट के माध्यम चलाए गए इस ऑनलाईन कार्यक्रम में जहां लगातार 25 मिनट तक अश्लील वीडियों ऑनलाईन चलती रही, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा इस पर संबंधित के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई और न ही थाने में शिकायत दर्ज कराई। अमरकंटक विश्वविद्यालय के ऑनलाईन कार्यक्रम में इतनी बड़ी चूक पर थाने में शिकायत तक दर्ज नही कराई गई। जबकि उक्त कार्यक्रम में प्रो. आलोक श्रोत्रिय, अधिष्ठाता (अकादमिक), कार्यक्रम संचालन डॉ. हरीत कुमार मीणा द्वारा किया गया और अधिष्ठाता, छात्र-कल्याण प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी, सहित प्रो. ए.के. पांडेय, कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विश्वविद्यालय के कुलनुशासक प्रो. शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, कुल सचिव पी. सिलुवैनाथन समस्त अधिष्ठातागण एवं अध्यक्षगण के साथ बड़ी संख्या में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

इनका कहना है

उक्त मामले में सायबर सिक्योरिटी को इंफार्म करते हुए वीडियों को बंद कर दिया गया था। तकनीकि मामला था जिसके बाद वीडियों को तत्काल बंद कराते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया।

विजय दीक्षित, जनसंपर्क अधिकारी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR