Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

सूदखोरों के विरूद्ध एसपी अनूपपुर ने चलाया जागरूकता एवं शिकायत निवारण अभियान

सूदखोरों के विरूद्ध sp anuppur ने चलाया जागरूकता एवं शिकायत निवारण अभियान

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

/ by News Anuppur


आमजन को जागरूक करने सूदखोरी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अनूपपुर। सूदखोरी की लगातार शिकायतों के बाद 3 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल की पहल पर नपा पसान अंतर्गत बंकिम बिहार थाना भालूमाड़ा में जन जागरूकता एवं शिकायत निवारण शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जी जनार्दन, कलेक्टर सोनिया मीणा की उपस्थिति में किया गया।
जहां सूदखोरी से होने वाले दुष्परिणामों से आमजन को जागरूक करने हेतु सूदखोरी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। जन जागरूकता एवं शिकायत निवारण शिविर में लगभग 450 लोग उपस्थित रहे। जिन्होने पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से सीधा संवाद करते हुए उनकी शिकायत एवं समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई एवं समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु उन्हे आश्वस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूदखोरी की शिकायत दर्ज कराने हेतु शिकायत डेस्क बनाया गया है, जिसमें शिकायते व समस्याओं को दर्ज कर उनपर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
ज्ञात हो कि सूदखोरी की निरतंर शिकायतो को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विगत दिनों 11 सूदखोरो के विरूद्ध कार्यवाही की गई। सूदखोरी प्रकरणों की समीक्षा के दौरान देखा गया कि सूदखोरों के भय से आम जनता की शिकायत सामने नही आ पाती है, जिसके कारण पुलिस को प्रकरण पंजीबद्ध करने एवं कार्यवाही में परेशानियो का सामना करना पड़ता है।  जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आमजन को सूदखोरी के विरूद्ध शिकायत करने हेतु प्रेरित करते हुए पुलिस की कार्ययोजना के संबंध में अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि सूदखोरी पर नियंत्रण करने हेतु पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही करते हुए उनकी संपत्ति जब्त कर एवं उनकी जिला बदर की कार्यवाही कराई जाएगी। उन्होने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सूदखोरी को विरासत के रूप में न अपनाएं। क्योकि इससे कई पीढिय़ा बर्बाद होती है। वहंी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी. जर्नादन द्वारा सूदखोरों पर त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने तथा भयमुक्त होकर आगे आने के लिए कहा गया, वहीं कलेक्टर सोनिया मीना ने इस अभियान में भयमुक्त होकर आगे आने और अनूपपुर पुलिस की इस मुहिम में हिस्सा बनने की बात कही। स्टेट बैंक की एलडीएम सुजीत राय द्वारा बैंक संबंधी कार्यो मं सर्तकता बरतने एवं किसी के पास अनावश्यक अपना एटीएम नंबर, सीव्हीव्ही नंबर आदि न बताने को कहा गया। जन जागरूकता एवं शिकायत निवारण शिविर में एसईसीएल महाप्रबंधक जमुना-कोतमा क्षेत्र सुधीर कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवेन्द्र सिंह बघेल एवं थाना प्रभारी भालूमाड़ा उपस्थित रहे। 



कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR