मंदसौर। शामगढ़ शामगढ के समीप जूनापानी तालाब में डूबने से दो मासूम भाई बहनों की मौत हो गई। 4 सितम्बर शनिवार को निशा पिता बद्रीलाल बागरी उम्र 6 वर्ष और विकास पिता बद्रीलाल बागरी उम्र 4 वर्ष निवासी जूनापानी के माता पिता तालाब के पास मजदूरी का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान दोनों बच्चे खेलते हुए तालाब के पास पहुंच गए। जहां तालाब में गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए। सूचना मिलने के बाद पूर्व उप सरपंच संजयसिंह और हरी सिंह भाटी ने तालाब में जाकर बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया, जहां तालाब से बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। इस दौरान सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।
तालाब में डूबने से भाई-बहनों की मौत
तालाब में डूबने से भाई-बहनों की मौत

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें