Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

पिकअप पलटने से युवती की मौत, 22 गंभीर घायल

पिकअप पलटने से युवती की मौत, 22 गंभीर घायल

गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

/ by News Anuppur


मुंडल कार्यक्रम से लौटते समय हुआ दुर्घटना

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कौदैली गांव के पास हाईवें में 21 अक्टूबर की सुबह लगभग 3 बजे जैतहरी की ओर जा रही यात्रियों से भरी पिकअप वाहन अचानक पलट गई। जिसमें सवार 16 वर्षीय कीर्ति पटेल पिता कामता प्रसाद पटेल निवासी ग्राम कोदैली की मौत हो गई एवं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगो सहित राहगीरों ने सूचना पुलिस सहित 108 एम्बुलेंस को दी गई। जिसके बाद सभी घायलों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां दो लोगो के गंभीर घायल होने पर उनका प्राथमिक उपचार कर शहडोल रेफर कर दिया गया है। 

मामले की जानकारी के अनुसार जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनगवां में निवास करने वाले पटेल समाज द्वारा अपने 4 बच्चों के मुंडन कराने के लिए पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2299 से 25 लोग 19 अक्टूबर की शाम को मैहर के लिए निकले थे। जहां मुंडन कार्यक्रम से वापस आते समय 21 अक्टूबर की सुबह लगभग 3 बजे ग्राम कोदैली के पास हाईवे में चालक को झपकी लगने पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे धान के खेत मे पलट गई। जिसमें सवार 22 लोगो जिनमें रीतू पटेल पिता राजकुमार 19 वर्ष, शांति पटेल पति बलदेव उम्र 40 वर्ष दोनो निवासी पसला, सत्यभामा पति कृष्णमती पटेल 45, अशोक पटेल पिता सुरेश उम्र 44 वर्ष, सरला पटेल पति भोला पटेल उम्र 50 वर्ष, गीता बाई पति रामचरण पटेल उम्र 30 वर्ष, कृष्णमनी पिता शिवप्रसाद उम्र 52 वर्ष, रामचरण पटेल पिता राम प्रसाद उम्र 30 वर्ष, गौरी पटेल पिता अशोक उम्र 18 वर्ष सभी निवासी धनगवां, चिल्ला पटेल पिता स्व.देवलाल पटेल उम्र 40 वर्ष, विद्या पटेल पति राजेश पटेल उम्र 35 वर्ष, राजकली पटेल उम्र 40 वर्ष, विमला पटेल पति लल्लू प्रसाद उम्र 45 वर्ष सभी निवासी साखी जैतपुर, रामलली पटेल पति कृपा शंकर पटेल उम्र 40 वर्ष, महिमा राठौर पिता नंदलाल राठौर उम्र 13 वर्ष दोनो निवासी पटौराटोला अनूपपुर, माधुरी पटेल पति हरीश लाल उम्र 50 वर्ष, राजनंदनी पिता रामावतार पटेल उम्र 12 वर्ष दोनो निवासी धनपुरी फुनगा, लक्ष्मी पटेल पति सोमदेव उम्र 22 वर्ष, संदीप पटेल पिता सोहनलाल उम्र 23 वर्ष, सोमदेव पटेल पिता सोहन उम्र 25 वर्ष निवासी बम्हनी गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं 16 वर्षीय कीर्ति पटेल की मौत हो जाने पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR