Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कार को स्कार्पियों वाहन ने ओव्हरटेक कर रोकते हुए लूट की घटना को दिया अंजाम

कार को स्कार्पियों वाहन ने ओव्हरटेक कर रोकते हुए लूट की घटना को दिया अंजाम

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

/ by News Anuppur

10 हजार नगद सहित लाखो के जेवरात लूट कर हुए फरार

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कदमसरा रानी तालाब के पास 28 अक्टूबर की शाम 3 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा स्कार्पियों वाहन से रायपुर से बुढ़ार की ओर जा रही कार क्रमांक एमपी 20 डब्ल्यूए 2397 को ओव्हरटेक कर रोकते हुए हॉकी से कार में तोडफ़ोड कर कार में बैठे चालक सहित तीन अन्य लोगो को बंदूक की नोक पर नगद 10 हजार सहित सोने एवं चांदी के जेवरात की लूट की घटना को अंजाम देने लगे, जहां आसपास के लेागो ने घटना को देखते हुए आरोपियों को पकडऩे की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी अपने स्कॉर्पियों वाहन में बैठ कर मौके से भाग निकले। 

जिसकी शिकायत जेवलर्स व्यापारी गौरव जैन पिता कमलेश जैन निवासी बुढ़ार ने वेंकटनगर चौकी में दर्ज कराई, जहां सूचना मिलते ही जैतहरी थाना प्रभारी के.के. त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियों वाहन की पतासाजी के लिए आसपास के गांवों में पता करते हुए छ.ग. के गौरेला थाना पहुंच वहां संदिग्ध लोगो की जानकारी एकत्रित करने में जुटे हुए है। मामले की जानकारी के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने कार का पीछा पेण्ड्रा व गौरेला से किया गया था, जहां ग्राम कदमसरा रानी तालाब के पास उन्होने कार को रोकते हुए लूट की घटना को अंजाम देते हुए कार में रखे बैग जिसमें चांदी के 6 बेल्ट, चांदी के 2 थाली, चांदी का 4 लोटा और 50 ग्राम सोने की 2 चुडी, चांदी का अरती थाली और लगभग 10 नग सोने की अंगुठी, सोने की 1 ग्राम चैन के टुकडे, सोने की कान का झुमका सहित बैग में रखे 10 हजार रूपए नगद को लूट ले गए है। वहीं मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR