Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोरेक्स के विरुद्ध छेड़े गए अभियान पर कोतवाली पुलिस पर उठे सवाल

कोरेक्स के विरुद्ध छेड़े गए अभियान पर कोतवाली पुलिस पर उठे सवाल

मंगलवार, 2 नवंबर 2021

/ by News Anuppur

140 शीशी कफ  सिरफ जब्ती के एक आरोपी को छोड़ा, एक पर किया मामला दर्ज

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थो के खिलाफ चलाए गए अभियान में कोतवाली पुलिस ने 1 नवम्बर को दो लोगो को पकड़कर पूछताछ हेतु थाना लाई, जहां पूछताछ के दौरान राकेश कुशवाहा ने खम्परिया तालाब के  पीछे बने सूनसान मकान में नशे में प्रयुक्त होने वाले 140 शीशी कफ सिरफ रखे होने की बात कही गई, जहां पुलिस ने उक्त स्थान से माल जब्त भी किया। जिसके बाद पूरी रात दोनो आरोपियों को कोतवाली थाना में रखा गया। वहीं दूसरे दिन 2 नवम्बर को पुलिस ने नशे में प्रयुक्त होने वाले कफ सिरफ जिस व्यक्ति से जब्त किया गया उसे छोड़ दिया गया। जिसके बाद से कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई प्रश्र चिन्ह खड़े हो गए है। जहां पूरे जिला मुख्यालय के हर तिराहा चौराहो में दोनो व्यक्ति के आरोपी बनने की कयास लगाए हुए थे।

यह है मामला

पूर्व में कोतवाली पुलिस ने रविशंकर पांडेय निवासी वार्ड क्रमांक 11 के घर से छापामारी के दौरान पुलिस ने नशे में प्रयुक्त होने वाली 370 शीशी कफ सिरफ अनुमानित कीमत 40 हजार 700 रूपए को जब्त किया गया था। जहां मामले की विवेचना के दौरान अंकित शुक्ला पिता भूपेन्द्र शुक्ला निवासी बूढ़ी माई मंदिर के पास पुरानी बस्ती अनूपपुर का नाम लिया था, जहां 1 नवम्बर को पुलिस ने न्यायालय अनूपपुर से बयान देने पहुंच अंकित शुक्ला को 3.30 बजे पकड़कर थाना लाते हुए पूछताछ की गई, जहां पूछताछ के दौरान अंकित शुक्ला ने राकेश कुशवाहा पिता लालमन कुशवाहा निवासी वार्ड क्रमांक 13 पुरानी बस्ती को लगभग 4.30 बजे तहसील कार्यालय अनूपपुर के पीछे से पकड़कर थाना ले आई।

सिरफ जब्ती के आरोपी को पुलिस ने छोड़ा

पूरे मामले में पुलिस की पूछताछ में राकेश कुशवाहा से पूछताछ की गई तो उसने नशे में प्रयुक्त होने वाले कफ सीरफ को खम्परिया तालाब के पीछे बने सूनसान मकान में रखकर बेचना स्वीकार किया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसके बताए स्थल पर पहुंचकर उक्त स्थान से 140 शीशी कफ सिरफ को अवैध रूप से रखे होने पर जब्त किया गया। जिसके बाद दोनो आरोपियों से पूछताछ की गई, जहां पूछताछ के दौरान दोनो एक दूसरे पर ही आरोप लगाते रहे।  वहीं पूरे मामले में उपनिरीक्षक प्रवीण साहू ने राकेश कुशवाहा के साथ मिलकर पूरा मामला सिर्फ अंकित शुक्ला के ऊपर बनाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जब्ती अंकित शुक्ला के घर से दिखाकर राकेश कुशवाहा को 2 नवम्बर की दोपहर छोड दिया गया।

आरोपी को छोडऩे पुलिस ने बना दी नई कहानी

कोतवाली अनूपपुर के उपनिरीक्षक प्रवीण साहू ने एक आरोपी को छोडऩे के लिए पूरी कहानी ही बदल कर नई कहानी बना दी। जहां नशे में प्रयुक्त होने वाले कफ सिरफ के जब्ती स्थल खम्परिया तालाब के पीछे से ना दिखाकर अंकित शुक्ला के घर से दिखा दी, जबकि पुलिस अभी तक अंकित शुक्ला के घर ही नही पहुंची है। वहीं खम्परिया तालाब के पीछे से जब्त हुआ कफ सिरफ के व्यक्ति को बकायदा दूसरे दिन छोड़ दिया गया और सिर्फ अंकित शुक्ला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21, 22 एवं म.प्र. ड्रग नियंत्रण अधिनियम की धारा 5/13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिस पर कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही से लोग अब कई तरह के प्रश्र चिन्ह खड़ा कर रहे है।

जब्ती स्थल बदलने पर लोगो का पुलिस से उठा भरोसा

पूरे मामले मे जहां पुलिस राकेश कुशवाहा के बताए ठीकाना खम्परिया तालाब के पास से 1 नवम्बर की शाम को नशे में प्रयुक्त होने वाली कफ सिरप को जब्त करते देखा, लेकिन पुलिस अधीक्षक से जारी प्रेस नोट में जब्ती का स्थान अचानक बदल जाने पर लोगो के हलचल मच गई। जहां पुलिस द्वारा बनाए गए नई कहानी व उनके द्वारा खेले गए खेल समझे जाने का पूरे मुख्यालय में जमकर चर्चा होते हुए कोतवाली पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े कर रहे है।  एक तरफ पुलिस अधीक्षक जिले को अपराध मुक्त बनाने में लगे हुए है, वहीं दूसरी ओर कोतवाली पुलिस एसपी के द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर पानी फेरने में कोई कसर नही छोड़ा गया।

इनका कहना है

मामले को जांच में लिया गया है, उक्त व्यक्ति के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

अखिल पटेल, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR