Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

जनजातीय गौरव दिवस पर लापरवाही बरतने पर माध्यमिक शिक्षक राय सिंह निलंबित

जनजातीय गौरव दिवस पर लापरवाही बरतने पर माध्यमिक शिक्षक राय सिंह निलंबित

गुरुवार, 18 नवंबर 2021

/ by News Anuppur

आयोजित कार्यक्रम में सहभागियों को भोपाल ले जाते समय बिना सूचना हो गए थे लापता

अनूपपुर। जनजातीय गौरव दिवस (भगवान बिरसा मुण्डा जयंती दिवस) पर अनूपपुर जिला के मौहरी से भोपाल जन्बूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सहभागियों को बस के माध्यम से ले जाने हेतु माध्यमिक शिक्षक राय सिंह की ड्यूटी बस सह प्रभारी के रूप में लगाई गई थी, जहां उनके द्वारा बिना किसी सूचना व पूर्व अनुमति के बस छोड़कर चले जाने पर शासकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर उन्हे सहायक आयुक्त द्वारा 17 नवम्बर को निलंबित किया गया है। 

मामले की जानकारी के अनुसार भगवान बिरसा मुण्डा जयंती दिवस पर भोपाल जन्बूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय बेंटी संकुल गिरारी के माध्यमिक शिक्षक व आदिवासी संयुक्त बालक छात्रावास पुष्पराजगढ़ के प्रभारी अधीक्षक राय सिंह   की ड्यूटी सहभागियों को अनूपपुर से भोपाल ले जाने तथा वापस लाने हेतु बस क्रमांक एमपी 65 पी 0220 स्थान मौहरी में बस सह प्रभारी के रूप में लगाई गई थी, किन्तु गैरतगंज जिला रायसेन के आवासीय व्यवस्था परिसर में पहुंचने के पश्चात बिना किसी सूचना एवं बिना किसी पूर्व अनुमति के राय सिंह बस छोड़कर चले गए। राय सिंह का कृत्य शासकीय कर्तत्चों के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है। जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1993 के नियम 03 के विपरीत होने के कारण गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। 

जिस पर कार्यालय कलेक्टर जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी ने म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय बेंदी व प्रभारी अधीक्षक आदिवासी संयुक्त बालक छात्रावास पुष्पराजगढ़ विकासखंड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जहां निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी नियम किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR