Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

नियम विरूद्ध तरीके से टूरिस्ट परमिट का सहारा लेकर प्रतिदिन छग से यूपी आ-जा रही यात्री बसे

नियम विरूद्ध तरीके से टूरिस्ट परमिट का सहारा लेकर प्रतिदिन छग से यूपी आ-जा रही यात्री बसे

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

/ by News Anuppur



अंतर्राष्ट्रीय चेकपोस्ट खूंटाटोला में छूट, जगह-जगह बैठाते यात्री

परिवहन विभाग व यातायात विभाग ने साधी चुप्पी, यात्रियों की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

अनूपपुर। छत्तीसगढ़ से चलने वाली दर्जनों बसे अखिल भारतीय पर्यटक परमिट (टूरिस्ट परमिट) का सहारा लेते हुए रायपुर से रीवा वाया बिलासपुर शहडोल होकर नियमित संचालन करने के विरूद्ध बस संचालक नरेन्द्र कुमार तिवारी मालवीय नगर, दुर्ग ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के नाम 23 दिसम्बर को सौंपा गया है। जहां उन्होने टूरिस्ट परमिट के बस संचालको पर नियम विरूद्ध तरीके से जगह-जगह बस रोकर यात्रियों को बैठाने एवं म.प्र. राज्य शासन के राजस्व की लाखों रूपयें की कर चोरी करने, अवैध रूप से दस्तावेजों का दुरूपयोग कर अनुचित लाभ प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए वैधानिक कार्यवाही करने की शिकायर्त दर्ज कराई है।

इन ट्रांसपोर्टरों द्वारा बसों का नियम विरूद्ध कर रहे संचालन

शिकायतकर्ता नारेन्द्र कुमार तिवारी ने अपनी शिकायत में बताया कि रायपुर के नरेश ट्रेवल्स की चार यात्री बसे, राजधानी ट्रेवल्स बिलासपुर की चार बसे, रितिका बस सर्विस बिलासपुर की दो यात्री बसे, पुष्पराज बस सर्विस बिलासपुर की दो यात्री बसे, शताब्दी टे्रवल्स कानपुर की दो यात्री बसे नियमित रूप से रायपुर बस स्टैण्ड से एवं बिलासपुर बस स्टैण्ड से प्रतिदिन अवैध रूप से संचालित हो रही है। उक्त बसों के चालक व परिचालक जगह-जगह सवारियों को बैठाते व उतारते है। जिससे वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है साथ ही टूरिस्ट व शादी व्याह का परमिट लेकर यह प्रतिदिन रायपुर रीवा वाया बिलासपुर शहडोल होकर संचालक कर रहे है। जबकि इनका परमिट 7 दिनों का होता है जिसमें तीर्थ यात्रियों को एक सप्ताह का टूर कराना होता है।

टूरिस्ट परमिट का कर रहे उल्लंघन

नियमों के अनुसा छत्तीसगढ़ से चल रहे उक्त यात्री बसे टूरिस्ट परमिट लेकर परमिट शर्तो का सीधा सीधा उल्लंघन कर रहे है। जबकि नियमानुसार टूरिस्ट परमिट की बसों में सवार यात्रियों के नाम सहित उनके पिता का नाम व पता की सूचि, उनका मोबाइल नंबर की तीन प्रति अनिवार्य रूप से रखने तथा इन बसों में किसी भी यात्रियों का टिकट नही काटे जाने की परमिशन होती है। इसके साथ ही सभी यात्रियों का नाम व पता की सूचि का सत्यापन बस संचालन के पूर्व ही परिवहन उपनिरीक्षक या यातायात उपनिरीक्षक द्वारा सत्यापन कराया जाना होता है। लेकिन टूरिस्ट परमिट का सहारा लेकर उक्त बसों का अवैध संचालन कर जगह-जगह यात्रियों को बैठाया जा रहा है।

स्टेज केरिज बसों से आए दिन होता वाद-विवाद

शिकायतकर्ता ने बताया कि अखिल भारतीय पर्यटक परमिट के नियम 85 में उल्लेख है कि उक्त परमिट की कोई भी बस बस स्टैण्ड से एवं ऑनलाईन रेड बस सर्विस की बेवसाइट में जगह-जगह का स्टॉपेज डालकर टिकट बुक करते है। इतना ही नही टूरिस्ट बस का परमिट रखकर बस के चालक व परिचालक जगह से सवारियों को बैठाने व उतारने पर स्टेज केरिज परमिट की बसों के समय चक्र के आगे पीछे होने पर आए दिन वाद विवाद निर्मित हो रहा है।  लेकिन परिवहन विभाग द्वारा इस तरह की कोई कार्यवाही नही की जा रही है। विविद हो कि शहडोल परिवहन विभाग द्वारा 11 दिसम्बर को टूरिस्ट परमिट की तीन बसों जिनमें मनीष ट्रेवल्स दुर्ग, नरेश ट्रेवल्स भुण्डागांव छत्तीसगढ़ एवं पायल ट्रेवल्स दुर्ग के बसों को जब्त करते हुए टूरिस्ट परमिट का शर्तो का उल्लंघन पाया गया है, जहां जिला सत्र न्यायालय शहडोल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उक्त बसों कीसुपुर्दगी बस संचालको को देने से मना कर दिया गया।

जिले के परिवहन चेक पोस्ट पर खड़े हुए सवाल

प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित अनूपपुर जिले में परिवहन विभाग के चेक पोस्ट जिनमें खूंटाटोला, झिरिया टोला व रामनगर है। जहां इन चेक पोस्टों से टूरिस्ट परमिट बसों की जांच होती है, लेकिन इनके प्रतिदिन संचालन पर चेक पोस्ट के प्रभारियों द्वारा खुली छुट दे रखी गई है। जहां टूरिस्ट परमिट की बसों को छत्तीसगढ़ से अनूपपुर में प्रवेश के दौरान बस संचालको द्वारा उन्हे बकायदा भेंट चढ़ाने का आरोप भी लगा है, जिसके कारण परिवहन चेक पोस्ट से टूरिस्ट परमिट की बसें आसानी से अनूपपुर होते हुए शहडोल की तरफ रवाना हो जाते है।

इनका कहना है

मै स्वयं की उक्त बसों की जांच कर कार्यवाही करूंगा।

आर.एस. चिकवा, जिला परिवहन अधिकारी अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR