Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में जुआं खेलते 12 जुआड़ी गिरफ्तार

दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में जुआं खेलते 12 जुआड़ी गिरफ्तार

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

/ by News Anuppur

दोनो ही मामलो में पुलिस ने 12 हजार रूपए नगद किए जब्त

अनूपपुर। जिले के दो थाना क्षेत्रों चचाई एवं जैतहरी में जुआं खेले जाने पर मौके से 12 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 12 हजार रूपए नगद सहित ताश की गड्डी जब्त करते हुए जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जहां चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकनगर में पुलिस ने 8 जुआरियों से 5750 रूपए एवं जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहरपुर से 4 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 6250 रूपए नगद जब्त किया गया है।

मामले की जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विवेकनगर कॉलोनी में खाली पड़े क्वाटर में कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआं खेला जा रहा है। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 8 जुआडिय़ों जिनमें चेतनदास पनिका पिता पूनमचंद दास पनिका, विक्की वर्मा पिता रामसजीवन वर्मा, मंजीत सिंह पिता हरेन्द्र सिंह एवं अमित सिंह चौहान पिता स्व. हरेन्द्र चौहान सभी निवासी विवेकनगर के कब्जे से 2950 रूपए नगद एवं गनराज पिता भगोली सूर्यवंशी, विजय वर्मा पिता रामनोहर वर्मा, अली अब्बास पिता मरहम अजहर अब्बास तथा सुजीत डेहरिया पिता राम डेहरिया सभी निवासी विवेकनगर को पकड़ते हुए उनके कब्जे से 2800 रूपए नगद जब्त करते हुए जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 

वहीं जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहरपुर में 17 दिसम्बर की रात को आम के पेड़ के नीचे जुआं खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए मौके से 4 जुआडिय़ों जिनमें इंन्द्रपाल सिंह राठौर पिता स्व.चन्द्रभान सिंह राठौर, विकास टांडिया पिता बंशीलाल टांडिया दोनो निवासी लहरपुर, शकील अली पिता जलील अली निवासी वार्ड 1 पेड्रा एवं सुरेश राठौर पिता स्व. गणेश राठौर निवासी दर्रीटोला जैतहरी को पकड़ते हुए उनके कब्जे से 6 हजार 250 रूपए नगद एवं ताश की गड्डी जब्त करते हुए उनके खिलाफ धारा 13 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR