अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसनिहा में 22 दिसम्बर की सुबह घुमने के लिए निकली जहां घर वापस आते समय 70 वर्षीय वृद्ध फुलरिहा बाई पति स्व. श्यामलाल गोयल पर रास्ते में अचानक मधुमख्खियों के काटने से गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। जिसके बाद परिजनो ने उपचार हेतु वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की जानकारी के अनुसार फुलरिहा बाई सुबह घर से टहलने के लिए निकली थी, जहां घर आते समय रास्ते में एक पेड़ से मधुमख्खियों के झुंड ने हमला कर उसे घायल कर दिया। जहां वृद्धा बेहोश हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को लगते ही उन्होने तत्काल वृद्धा को घर लाया और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती के लिए बीएमओं को फोन कर एम्बुलेंस की मांग की गई। लेकिन बीएमओं ने राजेन्द्रग्राम में दो एम्बुलेंस होने जिसमें एक फील्ड पर तथा दूसरी खराब होने की बात कह मना कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों से निजी वाहन से वृद्धा को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें