Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कलेक्टर ने उद्यान नामकरण के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मांगा नाम

कलेक्टर ने उद्यान नामकरण के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मांगा नाम

बुधवार, 12 जनवरी 2022

/ by News Anuppur

कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, परिषद् में अनूपपुर उद्यान के नामकरण का हो चुका प्रस्ताव

अनूपपुर। नपा अनूपपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 में स्थित पार्क (उद्यान) का नामकरण का सुझाव 20 जनवरी तक सोशल मीडिया फेसबुल में कलेक्टर अनूपपुर के पेज व वॉट्सएप नंबर देने व इनाम पाने से संबंधित पोस्ट के वॉयरल होने के बाद 12 जनवरी को जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा है। जहां ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को ने बताया कि नगर पालिका परिषद् अनूपपुर की विशेष बैठक 8 जून 2019 को नगर पालिका सभा कक्ष में नगरपालिका प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर की अध्यक्षता में 3 बजे आरंभ किया गया, जिसका प्रस्ताव क्रमांक 2 अनूपपुर वार्ड क्रमांक 2 स्थित पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थापित किये जाने एवं इंदिरा गांधी बाल उद्यान नामकरण किए जाने हेतु प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। जिसका संकल्प क्रमांक 51 है।
उन्होने बताया कि पूर्व में ही उद्यान का नामकरण हो चुका है तथा साथ ही पार्क में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिा गांधी की प्रतिमा स्थापित किया जावे। उक्त प्रतिमा पूर्व में ही नगर पालिका परिषद के द्वारा खरीद कर नगर पालिका में सुरक्षित रूप से रखी गई है साथ ही उक्त वार्ड क्रमांक 2 स्थित पार्क का नामकरण भी इंदिरा गांधी उद्यान नामकरण से किये जाने की मांग की गई। 

इतना ही नही नपा परिषद् अनूपपुर की विशेष बैठक में पूर्व अध्यक्ष रामखेलावन की अध्यक्षता में 28 अगस्त 2017 को प्रस्ताव क्रमांक 02 एवं संकल्प क्रमांक 317 के माध्यम से नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 10 में निर्मित स्टेडियम का नाम स्व. राजीव गांधी स्टेडियम रखे जाने का प्रस्ताव स्वीकार हुआ था। जिसका भी नामकरण नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 10 में निर्मित स्टेडियम का नामकरण राजीव गांाी स्टेडियम के नाम पर रखा जाये। उन्होने बताया कि नगर पालिका परिषद् अनूपपुर के निर्वाचित परिषद व प्रशासनिक समिति के द्वारा किये गये सर्वसम्मति से प्रस्ताव मुताबिक नामकरण किया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को, संतोष अग्रवाल, रमेश सिंह, संतोष पांडेय, राजकुमार शुक्ला, रामखेलावन राठौर, राकेश गुप्ता, सत्येन्द्र दुबे, विक्रम सिंह  एवं उमेश राय सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR