Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अनूपपुर जिले में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में हुई पहली मौत

अनूपपुर जिले के कोरोना महामारी की तीसरी लहर में हुई पहली मौत

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

/ by News Anuppur

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, दाह संस्कार के बाद आई पॉजीटिव रिपोर्ट

अनूपपुर। जिले में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, जिससे जिले की हालत चिंताजनक होती जा रही है। जहां 11 जनवरी को एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। जहां कोरोना संक्रमण रोकने में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। कोरोना से मौत हुई व्यक्ति का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिए जाने के बाद उसकी उसकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिससे संक्रमण फैलने की आंशका बनी हुई है। 

मामले की जानकारी के अनुसार वेंकटनगर निवासी जमुना प्रसाद सोनी पिता स्व. काशी प्रसाद सोनी उम्र लगभग 75 वर्ष की 9 जनवरी को अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिस तबीयत बिगडऩे पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत बिगड़ते हुए देख उसे 9 जनवरी को ही मेडिकल शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान 11 जनवरी की सुबह उनकी मौत हो गई।

अंतिम संस्कार के बाद आई पॉजिटीव रिर्पोट

परिजनों द्वारा जमुना प्रसाद सोनी के शहडोल मेडिकल में मौत हो जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए वेंकटनगर ले गये है। जहां लगभग 11 बजे परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जानकारी के अनुसार जमुना प्रसाद को सांस लेने में परेशानी होती थी, जहां अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हे उपचार के लिए बिलासपुर ले गये, जहां लगभग एक सप्ताह उनका उपचार चला। जिसके बाद 9 जनवरी को ही वेंकटनगर वापस लाया गया। जहां अचानक फिर से तबीयत खराब होने पर उन्हे 9 जनवरी को ही जिला चिकित्सालय और वहां से शहडोल मेडिकल में भर्ती कराया गया।

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने

पूरे मामले में कोरोना आपातकाल में भीषण रूप रही है। जिसे रोकने के लिए सीएमएचओं डॉ. एस.सी. राय कितने संजिदा है इस एक घटना से लगाया जा सकता है। जहां कोविड़ से हुई मौत पर अंतिम संस्कार के समय न तो किसी तरह के कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन किया गया और ना ही स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम वहां पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगो की सूची के संबंध में कोई जानकारी लेना उचित समझा गया। वहीं जिला चिकित्सालय में उपचार कराने पहुंचे मरीजों का कोरोना सेंपल तक लेना उचित नही समझा गया और मरीज को शहडोल मेडिकल रेफर कर दिया गया था।
इनका कहना है
कोरोना से वेंकटनगर में एक मौत हुई है, कोरोना रिपोर्ट आने तक उनका अंतिम संस्कार हो चुका था।
डॉ. एस.सी.राय, सीएमएचओं अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR