डीपीएम सुनील नेमा ने मूल पदस्थापना में जाने से पहले दिया लैपटॉप खरीदी कांड को अंजाम
सीएचओं के खाते में अग्रिम राशि 71500 करने थी जारी
अनूपपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स कार्यक्रम अंतर्गत अनूपपुर जिले में पदस्थ 70 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को डिजिटल टैबलेट, प्रिंटर एवं लैपटॉप प्रदाय किए जाने का मामला सुर्खियों में है। इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी. राय सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सुनील नेमा ने कमीशन के फेर तथा अपने मूल पदस्थापना स्थल कुंडम का कार्यभार ग्रहण करने से पहले ही पूरा खेल खेला गया है। जहां 8 जनवरी शनिवार को डीपीएम सुनील नेमा ने एनएचएम के डाटा मैनेजर जय कुमार को फोन कर बस स्टैण्ड में रखे लैपटॉप का स्पेसीफिकेशन चेक करने हेतु भेजा गया था। जहां अपने अधिकारी डीपीएम का आदेश पर बस स्टैण्ड पहुंचा और उक्त एक मात्र लैपटॉप का स्पेसीफिकेशन चेक कर रहा था। वहीं पहले से ही लगभग 8 सीएचओं पहले से मौजूद रही। जहां उनसे पूछने पर उन्होने बताया कि सीएचओं ने बताया कि उन्हे डीपीएम सुनील नेमा के निर्देश पर वॉट्सएप गु्रप के माध्यम से सीएचओं को बस स्टैण्ड में लैपटॉप लेने जाने की सूचना दी थी। इस पूरे खेल में सीएमएचओं डॉ. एस. सी. राय व डीपीएम की भूमिका संदिग्ध रही। जहां डीपीएम अपने मूल पदस्थपना जाने से पहले तीनों उपकरण की खरीदी में कमीशन का खेल खेला गया।
मूल पदस्थापना ग्रहण करने से पहले डीपीएम ने खेला खेल
पूरे मामले की जानकारी के अनुसार हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स कार्यक्रम अंतर्गत आरोग्यम उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ संविदा कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) को डिजिटल टैबलेट, प्रिंटर्स एवं लैपटॉप खरीदने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अपने पत्र क्रमांक/एनएचएम/एचडबल्यूसी/353 दिनांक 27 सितम्बर 2021 को 71 हजार 500 रूपए प्रति सीएचओं को अग्रिम भुगतान किया जाने का आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखा गया था। लेकिन पूरे मामले में उक्त राशि सीएचओं के खाते में डालने की बजाय उन्हे उक्त सामग्री की कमीशन बाजी के चक्कर में खरीद कर देने का खेल डीपीएम सुनील नेमा द्वारा मूल पदस्थापना का कार्यभार ग्रहण करने से पहले खेला गया।
जिले में पदस्थ 70 सीएचओं को देना था लैपटॉप, प्रिंटर व टैबलेट
हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स कार्यक्रम के तहत आरोग्य उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ जिले की लगभग 70 सीएचओं को लैपटॉप अधिकतम रूपए 50 हजार, प्रिंटर 9 हजार 500 एवं डिजिटल टैबलेट क्रय राशि 11 हजार 500 रूपए प्रति सीएचओं था। जहां पूर्व में जिले के 45 सीएचओं को जेम पोर्टल के माध्यम से उक्त सामग्री क्रय की जानी थी, जिसमें 45 सीएचओं को जैम पोर्टल के माध्यम से उक्त तीनों सामग्री क्रय कर वितरित की गई थी।
पूर्व के आदेश में कर दिया गया था परिवर्तन
पूर्व में जिले के 45 सीएचओं को जैम पोर्टल के माध्यम से लैपटॉप, डिजिटल टैब तथा प्रिंटर दिया गया, जिसमें उक्त गतिविधियों के क्रियान्वयन में विलंब होने, वेंडर अनुपलब्धता होने, उपकरण स्पेसीफिकेशन में भिन्नता होने तथा समय सीमा क्रय न हो पाने और अभियान की आवश्यकता के क्रम में क्रय प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने परिवर्तन कर नया आदेश जारी किया था। जिसमें 15 दिवस के अंदर उक्त तीनों उपकरण की खरीदी के लिए 25 सीएचओं के खाते में अग्रिम राशि 71 हजार 500 रूपए डालना था। लेकिन जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सुनील नेमा ने कमीशन के चक्कर में उक्त राशि सीएचओं के खाते में न डालकर उक्त तीनों उपकरण स्वयं खरीद कर दे रहे थे।
सीएमएचओं एवं डीपीएम की भूमिका संदिग्ध
पूरे मामले में जहां पूर्व में ही सीएमएचओं डॉ.एस.सी. राय तथा डीपीएम सुनील नेमा का एैसा मोह देखने को मिला था, जहां सीएमएचओं डॉ. एस.सी. राय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी किए गए आदेश क्रमांक/एनएचएम/एचआर/एचआरएम/2021/2071, दिनांक 7.12.2021 के आदेश में पूर्व डीपीएम की नियुक्त आदेश को निरस्त कर उन्हे कार्यमुक्त करते हुए उनके मूल पदस्थापना पर भेजा जाना था, लेकिन सीएमएचओं डॉ. एस.सी. राय ने उल्टा ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के मिशन संचालक को अपने पत्र क्रमांक /एनएचएम/2021-22/2319 अनूपपुर, दिनांक 9 दिसम्बर 2021 को जारी किया गया, जिसमें उन्होने शिवेन्द्र द्विवेदी समन्वयक कुष्ठ विभाग पर आरोप लगाया था कि पूर्व में इनके द्वारा जिला प्रबंधक के कार्यभार, दायित्व एवं विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नही है, इनके कार्यकाल में जिले की प्रगति प्रत्येक कार्यक्रम में निम्रस्तर की रही है।
सीएचओं विकासखंड ग्रुप में डाला गया था मैसेज
विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक नेहा मिश्रा ने डीपीएम सुनील नेमा के आदेशानुसार एक मैसेज सहित लेपटॉप देने वाले सीएचओं की लिस्ट 7 जनवरी की शाम को व्हाट्सअप ग्रुप डाली गई थी। जिसमें लिस्ट में 9 सीएचओं को उनसे संपर्क करने की बात कही गई। सूची में बकायदा आकांक्षा शर्मा, रजनी प्रजापति, पूजा देवी पनिका, आरती देवी केवट, पूजा दीवान, दीपक, सविता राठौर, लक्ष्मी साहू एवं प्रेमवती कोल है। जिन्हे डीपीएम सुनील नेमा द्वारा स्वयं लैपटॉप खरीदी कर कमीशन का खेल खेला जाना था।
लगातार लगे आरोपो के बाद मोह हुआ था भंग
सीएमएचओं द्वारा डीपीएम सुनील नेमा को उनके मूल पद स्थापना पर कार्यमुक्त नही करने व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेशों को न मानने की लगातार खबरों के बाद सीएमएचअेां का मोह भंग हुआ और उन्होने पत्र क्रमांक/एनएचएम/2021-22/29 अनूपपुर दिनांक 03/01/2022 के माध्यम से डीपीएम सुनील नेमा को अपने मूल पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने तथा आगामी 2 कार्य दिवस में शिवेन्द्र द्विवेदी जिला कुष्ठ समन्वयक को जिला कार्यक्रम प्रबंधक का प्रभार सौंप कर सूचित करने का आदेश जारी किया गया। लेकिन एक सप्ताह बीतने को है अब तक डीपीएम सुनील नेमा ने शिवेन्द्र द्विवेदी को कार्यभार नही सौंपा है।
इनका कहना है
पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें