तीन दिवस के अंदर करेंगे जवाब प्रस्तुत, नही तो होगी दंडात्मक कार्यवाही
अनूपपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स कार्यक्रम अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को लैपटॉप प्रदाय किए जाने के मामले में 9 जनवरी को बस स्टैण्ड अनूपपुर में 9 सीएचओं को बुलाकर लैपटॉप दिए जाने के मामले में भ्रष्टाचार पर न्यूज अनूपपुर ने 10 जनवरी को प्राथमिकता के साथ खबर का प्रकाशन किया था। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी. राय ने डीपीएम सुनील नेमा, जिला कुष्ठ सलाहकार शिवेन्द्र द्विवेदी, बीपीएम नेहा मिश्रा एवं डाटा मैनेजर जय कुमार कहार को नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने एवं जवाब संतुष्ठ न होने एवं प्रमाण सिद्ध होने की स्थिति में दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
पूरे मामले में जहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स कार्यक्रम अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को दिए जाने वाले क्रय प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अपने पुराने आदेश को परिवर्तित कर नया आदेश जारी किया था। जिसमें 15 दिवस के अंदर उक्त 25 सीएचओं के खाते में अग्रिम राशि 71 हजार 500 रूपए डालना था। जिससे वे अभियान की आवश्यकता के क्रम में तीनों उपकरण के स्पेसीफिकेशन को चेक कर खरीदी करेंगे। लेकिन पूरे मामले में डीपीएम सुनील नेमा ने लैपटॉप खरीदी में भ्रष्टाचार को अंजाम देने एवं कमीशन के फेर में अनूपपुर बस स्टैण्ड में शहडोल से लैपटॉप मंगाकर सीएचओं को बेचने के फिराक में थे।
डीपीएम सुनील नेमा ने लैपटॉप खरीदी में भ्रष्टाचार करने हेतु बीपीएम जैतहरी नेहा मिश्रा को फोन कर सीएचओं को बस स्टैण्ड बुलाने के निर्देश देने की बात भी कबूली गई, जहां अपने अधिकारी डीपीएम सुनील नेमा के कहने पर उन्होने सीएचओं ब्लॉक अनूपपुर के ग्रुप में 9 सीएचओं के नाम की सूची डालते हुए उनसे संपर्क करने को कहा गया, जहां सीएचओं के संपर्क करने पर उन्हे बस स्टैण्ड लैपटॉप मिलने की बात कहकर भेजा गया।
पूरे मामले में न्यूज अनूपपुर ने खबर का प्रकाशन किया, जिस पर सीएमएचओं डॉ. एस.सी. राय ने पत्र क्रमांक/एएनएचएम/2022/69 के माध्यम से चार लोगो को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल होने का कारण बताया गया। लेकिन अब देखना है कि पूरा मामला सिर्फ नोटिस जारी करने तक सीमित रहेगा या फिर इस मामले में भ्रष्टाचार करने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी सीएमएचओं अनूपपुर द्वारा करेंगे या सिर्फ नोटिस के बहाने दोषी को बचाने का प्रयास भी किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें