राठौर ट्रांसपोर्ट की शिकायत पर मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्या होटल के पास संचालित राठौर ट्रांसपोर्टिंग के माध्यम से ट्रक में रायगढ़ से 24.810 टन सरिया लोड कर मॉ वैष्णवी स्टील रीवा के लिए भेजा गया, जहां वाहन चालक व मालिक द्वारा मिलकर अमानत में ख्यानत करने की शिकायत पर पुलिस ने 10 फरवरी को ट्रक चालक संजीव नामदेव पिता राममणी नामदेव निवासी जोगी पहाड़ी सीधी एवं ट्रक मालिक सुरेन्द्र त्रिपाठी पिता सालिकराम त्रिपाठी निवासी वार्ड 7 पडऱीपानी बिजुरी के खिलाफ धारा 406, 407 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पिता भूखन राठौर निवासी ग्राम गोधन थाना जैतहरी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसका अनूपपुर सूर्या होटल के पास राठौर ट्रांसपोर्ट नाम से फर्म संचालित है, जो छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के व्यापारियों को ट्रांसपोर्टिंग के माध्यम से उनका समान पहुंचाने का कार्य अलग-अलग वाहन स्वामियो के वाहन में लोड़ कर करवाता है। जहां 30 जनवरी को ट्रक क्रमांक एमपी 65 एच 0178 के वाहन स्वामी सुरेन्द्र त्रिपाठी निवासी वार्ड 7 पंडरीपानी बिजुरी को मैने रायगढ़ स्थित दिनक इंटरप्राइजेज से मां वैष्णवी स्टील रीवा के लिए 24.810 टन सरिया कीमती 14 लाख 2 हजार 311 रूपये को रीवा भेजने हेतु बुक करवाकर ट्रक में माल लोड करवाया था। उक्त ट्रक को वाहन चालक संजीव नामदेव पिता राममणी नामदेव निवासी जोगीपहाड़ी जिला सीधी का ट्रक लेकर रायगढ़ से निकला व 31 जनवरी की शाम लगभग 5 बजे ट्रक चालक संजीव नामदेव अनूपपुर स्थित मेरे कार्यालय में पहुंचकर परिवहन करने का भाड़ा की अग्रिम राशि 15 हजार रूपये नगद प्राप्त किया और दूसरे दिन सरिया को रीवा पहुंचा देने की बात कही गई।
जब सरिया रीवा नही पहुचा तो 1 फरवरी को मां वैष्णवी स्टील रीवा के व्यापारी राज गुप्ता ने मुझे फोन करके बताया तब ट्रक चालक संजीव नामदेव से उसके मोबाईल पर संपर्क किया तो जल्द ही सरिया पहुंचाने का आश्वासन देते हुए अपना मोबाइल बंद कर लिया, जिसके बाद मेरे द्वारा ट्रक मालिक सुरेन्द्र त्रिपाठी निवासी बिजुरी के मोबाईल पर संपर्क किया जिसके बाद उन्होने ट्रक रास्ते में खराब हो जाने की बात कही और उसके बाद ट्रक मालिक ने भी गोलमोल जवाब देते हुए अपना मोबाइल बंद कर लिया। जिस पर उसने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 65 एच 0178 के वाहन चालक संजीव नामदेव व वाहन स्वामी सुरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा लोहे की सरिया को अमानत में ख्यानत कर गबन कर लिया गया है। जिस पर पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें