Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

नपा बिजुरी वार्ड 1 के रिक्त पार्षद पद का उपनिर्वाचन 6 मार्च को, अचार संहिता लागू

नपा बिजुरी वार्ड 1 के रिक्त पार्षद पद का उपनिर्वाचन 6 मार्च को, अचार संहिता लागू

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

/ by News Anuppur

निर्वाचन संपन्न कराने लगाई गई अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी

अनूपपुर। कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना ने म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिजुरी नगर पालिका परिषद् के वार्ड क्रमांक 1 में उप निर्वाचन की घोषण कर दी गई। जिसके अनुसार 6 मार्च को मतदान संपन्न होना है। निर्वाचन की घोषणा होने से उक्त नगर पालिका क्षेत्र में आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदेश में बताया गया कि निर्वाचन के दौरान नगरीय निकाय में असामजिक तत्व अपने हित में अनुचित लाभ्ज्ञ लेने के लिए प्रत्यनशील है तथा नगर पालिका परिषद् बिजुरी के उप निर्वाचन के दौरान उनके द्वारा शांति भंग की जाने की संभावना है और अत्यावश्यक परिस्थिति में सार्वजनिक रूप से कारण बताने हेतु जन साधारण को पूर्व सूचना देकर आपत्ति सुनने का अवसर नही है साथ ही जिला अनूपपुर के नगर पालिका परिषद् बिजुरी में शांतिपूर्ण निर्वाचन संपादित कराये जाने व मतदाताओं का अपने मताधिकार का उपयोग भयमुक्त वातावरण में करने व लोक परिशांति बनाये रखने हेतु दंड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा लागू किया आवश्यक समझते हुए कलेक्टर ने समस्त जन साधारण के विरूद्ध दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में जिला अनूपपुर के नगर पालिका परिषद् बिजुरी के उप निर्वाचन हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश 1 फरवरी से 9 मार्च की रात्रि तक लागू कर दिया गया है। जिसके अनुसार नपा क्षेत्र अंतर्गत कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर आग्रेयशास्त्र, खतरनाक हथियार लेकर नही चलने, उक्त क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर पटाखों का उपयोग नही करने, क्षेत्र मे कोई भी जुलूस, रैली, आमसभा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना आयोजित नही करने, बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नही करने, सोडा वाटर व कांच की बातले, ईटों के टुकड़े, पत्थर एवं एसिड का संग्रहण नही करने, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने हेतु रिर्टनिंग अधिकारियों के कक्ष में अभ्यार्थी सहित 5 से अधिक व्यक्ति के प्रवेश नही करने के आदेश जारी किये गए है।

अधिकारियों कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

नगर पालिका परिषद् बिजुरी के वार्ड 1 के रिक्त पार्षद पद के उप निर्वाचन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें तहसील कोतमा के पटवारी रामबदन चौधरी एवं नपा बिजुरी के कमलेश त्रिपाठी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना एवं जांच करना, तहसील कोतमा के पटवारी आशीष मिश्रा एवं शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बिजुरी के अध्यापक राजेन्द्र प्रताप सहाय को निक्षेप राशि जमा कराना तथा मतदाता सूची का अवलोकन करना, शासकीय उमा. विद्यालय बिजुरी के भास्कर मौर्य एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर नपा बिजुरी सकील मंसूरी को कम्प्यूटर तथा लिपिकीय कार्य एवं भृत्य नपा बिजुरी शशी तिवारी व स्थाई कर्मी नपा बिजुरी रामगोपाल यादव को निर्वाचन संबंधित कार्य एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य का दायित्व सौपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR