अनूपपुर। थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनटोलिया टोला ऊरा में 21 वर्षीय युवती के साथ दो लोगो द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने 10 फरवरी को दोनो आरोपियों जिनमें कृष्णा केवट पिता मनिलाल एवं दादू केवट पिता सन्नू दोनो निवासी मनटोलिया ग्राम ऊरा के खिलाफ धारा 376, 376डी के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज करवाई की 8 फरवरी की शाम लगभग 6.30 बज वह शौच के लिए घर के आगे मैदान की तरफ गई थी, उसी समय गांव का ही कृष्णा केवट व दादू केवट वहां पहुंच गए और उसे जबरन महुआई तालाब के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किये, जहां युवती की मॉ उसे खोजते हुई वहां पहुंची जिसके बाद दोनो आरोपी मौके से भाग निकले और युवती ने पूरी घटना अपनी मॉ को बताई थी। जिसके बाद युवती ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें