Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

मंच से गिर कर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल हुए घायल

मंच से गिर कर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल हुए घायल

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

/ by News Anuppur

डॉक्टर ने दी 45 दिन बिस्तर पर रहने की सलाह

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल घायल हो गये हैं। वे एक मंच से गिर पड़े जिसके कारण उनके पेल्विक गर्डिल में चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री रौतेल गोरसी गांव में एक विवाह आयोजन में गये थे। वहाँ मंच पर वर वधू को आशीर्वाद देते समय वो अचानक नीचे गिर पडे। एक्स रे रिपोर्ट में डाक्टर ने कूल्हे की हड्डी टूटने की बात बतलाते हुए 45 दिन कम्लीट रेस्ट का सुझाव दिया है। श्री रौतेल ने अपने समर्थकों से शीघ्र मिलने और क्षेत्र में आने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR