Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

आबकारी विभाग ने 2280 किलो लाहन किया जब्त

आबकारी विभाग ने जमीन में गढ़े 2280 किलो लाहन किया जब्त

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

/ by News Anuppur

अनूपपुर। कलेक्टर के निर्देशन मे प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी एस.एन. पांडेय के मार्गदर्शन में आबकारी वृत राजनगर के रामनगर थाना अंतर्गत अवैध शराब निर्माण की सूचना पर दबिश देते हुए झीमर नाला किनारे विभिन्न स्थानों से 152 प्लास्टिक के डब्बों में भरा हुआ लगभग 2280 किग्रा लाहन जब्त किया गया। 

जानकारी के अनुसार उक्त लाहन प्लास्टिक के डब्बों में भरकर जमीन में गाड़कर छिपाया गया था, जिसे आबकारी अमले में जमीन खोदकर बरामद किया। जहां मौके पर कोई आरोपी नहीं मिलने से उक्त लाहन को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) च के तहत विभिन्न प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। जब्त लाहन का अनुमानित मूल्य लगभग 45 हजार रूपए है। कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा, आबकारी मुख्य आरक्षक सूरज परस्ते, अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान, रितुराज सिंह उपस्थित रहे।
 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR