Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर के प्रबंधक वित्त 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर के प्रबंधक वित्त 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

/ by News Anuppur

एलआरटी परिवहन का वर्क आर्डर जारी करने के नाम से की थी 1 लाख की मांग

अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर में संचालित म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर में पदस्थ प्रबंधक वित्त मधुसूदन उपाध्याय को लोकायुक्त रीवा की टीम ने 7 फरवरी की शाम लगभग 7 बजे 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

मामले की जानकारी के अनुसार जिले में एलआरटी खाद्यान्न परिवहन का कार्य फौजी ट्रांसपोर्ट को मिला था, जिसका कार्य परिवहन कर्ता द्वारा एक दिन परिवहन का किया, लेकिन दूसरे दिन नॉन के प्रबंधक वित्त मधुसूदन उपाध्याय ने वर्क ऑर्डर खत्म होने की बात कही और दूसरा वर्क ऑर्डर जारी करने के नाम पर 1 लाख रूपए की मांग की गई, जहां पहली किश्त 50 हजार रूपए देने की बात कही गई। जिसकी शिकायत फौजी ट्रांसपोर्ट के संचालक मोहम्मद मसरूर हुसैन पिता महमूद हुसैन निवासी वार्ड क्रमांक 17 नया बस स्टैण्ड के पास शहडोल द्वारा की गई। जहां शिकायत पर लोकायुक्त ने 7 फरवरी की शाम लगभग 7 बजे लोकायुक्त की 12 सदस्यी टीम ने संयुक्त कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 30 में संचालित नागरिक आपूर्ति विभाग पहुंच कर प्रबंधक वित्त मधुसूदन उपाध्याय को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया। वहीं पूरी कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यी टीम द्वारा की गई। 

शिकायकर्ता मोहम्मद मसरूर हुसैन ने बताया की नॉन के प्रबंधक वित्त मधुसूदन उपाध्याय द्वारा द्वार प्रदाय परिवहन के बिल को निकालने सहित अन्य कार्यो पर भी 10 प्रतिशत की मांग की जाती रही है, जहां कई बार उनके द्वारा रिश्वत ली गई है। लेकिन एलआरटी परिवहन में वार्ड आर्डर जारी करने के एवज में 1 लाख की मांग की गई थी, जिसमें पहली किश्त 50 हजार रूपए देते नॉन के प्रबंधक वित्त मधुसूदन उपाध्याय को रंगे हाथो पकड़ा गया। 

खाद्य मंत्री के गृह जिले अनूपपुर में यह दूसरी मामला है, जहां पहले मामले में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव को लोकायुक्त टीम ने 1 अक्टूबर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था, वहीं पहली कार्यवाही बीते चार माह ही हुआ की संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में ही संचालिक नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रबंधक वित्त मधुसूदन उपाध्याय को वर्क ऑर्डर जारी करने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR