Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

उपकरण के धमाके में किशोर का हाथ जख्मी

उपकरण के धमाके में किशोर का हाथ जख्मी

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

/ by News Anuppur

डेटोनेटर ब्लॉस्ट की आशंका, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदा वार्ड क्रमांक 12 के डबल स्टोरी डी/147 में 1 फरवरी की शाम लगभग 5.30 बजे सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी के बंद पड़े मकान के खुले आंगन में 10 वर्षीय बालक आयुष नामदेव अपने अन्य साथी के साथ पहुंचकर खेलने लगा। जहां उसने खेलते समय आंगन में पड़े किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को लेकर खेलने लगा और खेल-खेल में उसकी तारो को बिजली के बोर्ड में डाल दिया, जहां बिजली बोर्ड में तार को डालते ही वह उपकरण अचानक ब्लॉस्ट हो गया। जिससे 10 वर्षीय बालक आयुष के हाथ का पंजा के चिथड़े उड़ गए। जिसके बाद आसपास के लोगो ने सूचना पुलिस को देते हुए उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया। इस बीच लोगो में चर्चा फैल गई कि बच्चा आंगन में पड़े डेटोनेटर से खेलने लगा था और खेल-खेल में उससे निकलने वाली तारों को बिजली बोर्ड में डाल दिया, जिससे ब्लॉस्ट हुआ है और बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतमा पुलिस ने मामले की जांच की तथा उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी कोतमा अजय कुमार बैगा ने बताया की मौके पर निरीक्षण करने के दौरान ब्लॉस्ट से संबंधित डेटोनेटर कोई सामग्री नही मिला है। संभावना जताई जा रही है की बच्चा विद्युत उपकरण जिसमें कन्डेंशर व अन्य विद्युत उपकरण को बिजली बोर्ड में डाला, जिससे वे ब्लॉस्ट हो गया होगा। वहीं पूरे मामले में बच्चे का उपचार शहडोल में चल रहा है, जहां उपचार के बाद किशोर के बयान तथा डॉक्टरों से चर्चा कर मामले की जांच की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR