चालक सहित ट्रैक्टर मालिक व ट्रॉली मालिक पर मामला किया दर्ज
अनूपपुर। रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए पुलिस ने 1 फरवरी की रात को ग्राम हर्री स्कूल के पास बिना नंबर ट्रेक्टर को जब्त करते हुए ट्रैक्टर चालक अरूण कुमार राठौर पिता लखनलाल राठौर उम्र 35 वर्ष हर्री, ट्रैक्टर मालिक भगत सिंह राठौर पिता पोषण राठौर निवासी ठोड़ीपानी जैतहरी व ट्रॉली मालिक जनक प्रसाद राठौर पिता जगबोहिता राठौर निवासी हर्री के खिलाफ धारा 379, 414, खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4/21 एवं मोटर व्हीकल अधिनियम 146, 196 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।
मामले की जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की ट्रेक्टर ट्राली मे अवैध तरीके से रेत का परिवहन कर ग्राम हर्री की ओर जा रहा है। जहां मुखबिर के बताये स्थान पर हर्री स्कूल के पास पहुंचे तभी ट्रेक्टर आता हुआ दिखा, जिसे रोकते हुए ट्रैक्टर चालक अरूण कुमार से ट्रैक्टर ट्राली मे लोड़ रेत से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई।
जहां मौके पर चालक द्वारा किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया, ट्रैक्टर के मालिक का नाम पूछने पर उसने भगत सिहं राठौर निवासी ठोड़ीपानी एवं ट्राली मालिक जनक प्रसाद राठौर का होना तथा उनके कहने पर ट्रेक्टर ट्राली में रेत उत्खनन कर परिवहन करना बताया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे कोतवाली में खड़ा कराते हुए तीनो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें