Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

एनीमिया से पीडि़त दो महिलाओं को रक्त चढ़वाने डीपीएम ने परिजनों का किया काउंसिल

एनीमिया से पीडि़त दो महिलाओं को रक्त चढ़वाने डीपीएम ने परिजनों का किया काउंसिल

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

/ by News Anuppur

सीएचसी पुष्पराजगढ़ से जिला अस्पताल लाकर चढ़वाया गया ब्लड

अनूपपुर। जिला कार्यकम प्रबंधक सुनील नेमा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ का औचक निरीक्षक किया गया। जिसमें उनके द्वारा पीएनसी वार्ड (पोस्ट नेटल केयर) में प्रसव के पश्चात भर्ती दो महिलाओं जिनमें सुनीता बाई पति कुलदीप टांडिया उम्र 22 वर्ष निवासी राजेन्द्रग्राम किरगी का 6 ग्राम हिमोग्लोबीन व सम्पतिया बाई पति कमलेश गोड़ उम्र 27 वर्ष ग्राम बर्घारा का 5.7 ग्राम हिमोग्लोबीन पाया गया। 

जहां दोनो धात्री महिलाओं दो दिन पूर्व ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्र के स्टॉफ द्वारा जिला चिकित्सालय ब्लड ट्रांसफ्यूजन हेतु रेफर किया गया था। लेकिन परिजनो द्वारा दोनो महिलाओं को ब्लड चढ़ाने जिला चिकित्सालय ले जाने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद डीपीएम सुनील नेमा ने धात्री महिलाओ के परिवार वालो की काउंसलिंग कर उन्हे ब्लड चढ़ाने हेतु तैयार किया गया तथा अगले दिन दोनो महिलाओं को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां दोनों महिलाओं सुनीता बाई और सम्पतिया बाई  को जिला चिकित्सालय में 4 फरवरी को 1-1 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR