अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज, बिलासपुर से रीवा जा रही थी पिकअप
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरहर विनायक पेट्रोल पंप के पास अज्ञात लोगो द्वारा रॉड, तलवार व चाकू की नोक बिलासपुर से रीवा जा रहे घरेलू सामान से लदे पिकअप वाहन को ही लूट कर भाग निकले। जिसकी शिकायत चालक विक्रम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम तिलैहापारा छग द्वारा 1 मार्च को थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाई। जहां शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 395, 397, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार फरियादी विक्रम यादव पिता जीवराखन ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाई की मैं कृष्णा साहू निवासी बिलासपुर की पिकअप क्रमांक सीजी 22 एम 1597 का चालक हॅू तथा 28 फरवारी को मैं वाहन मालिक के कहने पर पिकअप में 16 हजार रुपये के भाड़ा पर ट्रांसफर का घरेलू सामान फ्रिज, कूलर, एसी, गैस सिलेण्डर, बेड, आमलारी, डाईनिंग टेबिल, सोफा, वाशिंग मशीन आदि सामान नेशनल ट्रांसपोर्ट व्यापार बिहार बिलासपुर से लोड कर रीवा जा रहा था जहां लगभग रात 8.30 बजे करगरा घाट के चढ़ाई के पास एक बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 18 टी 2945 मेरे पिकअप के पीछे पीछे आ रही थी, रात 10.30 बजे मै विनायक पेट्रोल पंप धरहर से पार हुआ उसी समय पिकअप क्रमांक क्रमांक एमपी 65 जीए 1750, कार क्रमांक एमपी 17 सीए 7586 तथा एमपी 65 सी 5077 मेरे पिकअप वाहन के आगे तथा पीछे से बोलेरो वाहन ने घेर कर मेरे वाहन को रोक लिया और उन सभी वाहन से लगभग आधा दर्जन लोग उतरे जिनमें लोहे की रॉड, टांगी, चाकू, तलवार लेकर घेर लिया और मारपीट करते हुए जबरन पिकअप सहित उसमें लोड़ घरेलू समान लूट कर भाग निकले। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें