विधायक कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन अनूपपुर ए टीम पहुंची सेमीफाइनल में
अनूपपुर। म.प्र. शासन के निर्देशानुसार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशन में तीन दिवासीय वालीवॉल विधायक कप प्रतियोगिता विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत जिला खेल परिसर चचाई रोड में आयोजित किया गया। जहां दूसरे दिन 12 मार्च को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला वालीवॉल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव, आशीष त्रिपाठी, दिनेश पटेल, जिला व्हॉलीबाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, जिला व्हॉलीबाल संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, सहकोषाध्यक्ष उमेश राय, सह सचिव सतेन्द्र स्वरूप दुबे, संदीप गर्ग उपस्थित रहें। प्रतियोगिता के पूर्व मुख्यअतिथियों ने जैतहरी और बरगवां टीम के खिलाडिय़ों से उनका परिचय प्राप्त किया। इस दौरान सिद्धार्थ शिव सिंह ने कहा कि विधायक कप प्रतियोगिता शासन का सराहनीय प्रयास है जो जिले में वालीवॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जाएगा। वॉलीबॉल टीम के संरक्षक लक्ष्मण राव ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेल खेलें, हार जीत तो होना ही है।
जिसके बाद दूसरे दिन पहला मैच अनूपपुर ए टीम और पटना के बीच खेला गया, जिसमें अनूपपुर ए टीम विजेता रही। दूसरा मैच अनूपपुर ए टीम और मोजर वेयर के बीच खेला गया, जिसमें अनूपपुर ए टीम विजेता रही। तीसरा मैच चचाई और मोजर वेयर के बीच खेला गया, जिसमें चचाई टीम विजेता रही। चौथा मैच चचाई और पटना के बीच खेल गया जिसमें चचाई टीम विजेता रही। पांचवा मैंच चचाई और अनूपपुर ए टीम के बीच खेला गया, जिसमें अनूपपुर ए टीम विजेता रही। इस प्रकार अनूपपुर ए टीम अपने पुल से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर ली है। दोपहर में पहला मैच जैतहरी बी टीम और संजय नगर के बीच खेल गया जिसमें जैतहरी बी टीम विजेता रही। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के रामचन्द्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक, अजय मंडलोई सहायक ग्रेड 3, दिनेश कुमार सिंह चंदेल ग्रामीण युवा समन्वयक जैतहरी पूरन सिंह श्याम द्वारा प्रतियोगिता के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। निर्णायक के रूप में चेतन कुमार श्रीवास क्रीड़ा अधिकारी जैतहरी, धनीराम वनवासी व्यायाम शिक्षक भारत ज्योति स्कूल अनूपपुर, विवेक यादव व्यायाम शिक्षक कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर, संजय श्रीवास्तव शिक्षक मोहरी, संजय राठौर एकलव्य आवासीय विद्यालय शहडोल द्वारा प्रतियोगिता के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
आज होगा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 का समापन समारोह आज 13 मार्च रविवार को अपराहन 3 बजे से जिला खेल परिसर चचाई रोड अनूपपुर में आयोजित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अनूपपुर ने बताया है कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री व विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह होंगे। उन्होंने सभी खेल प्रेमियों, नागरिकों से विधायक कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंच कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने व खेल का आनंद प्राप्त करने समारोह में सहभागिता की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें