Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

विद्युत विभाग कटनी ने दी कार्य बहिष्कार की चेतवानी, अंधकारमय हो सकता है जिला

विद्युत विभाग कटनी ने दी कार्य बहिष्कार की चेतवानी, अंधकारमय हो सकता है जिला

शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

/ by News Anuppur


कटनी। विद्युत वितरण केंद्र कटनी के कर्मचारियों द्वारा बड़े बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटने व विद्युत चोरी को पकड़कर शासन के नियमानुसार कार्यवाही करने के बाद झिंझरी चैकी प्रभारी रश्मि सोनकर द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कार्यवाही को गलत साबित करते हुये उल्टा ही विभाग के अधिकारियों पर ही मुकदमा दर्ज करने की धमकी दिये जाने व घंटो थाना में बैठाकर कनेक् शन को जोड़ने के लिये दवाब बनाने के मामले में जिले के समस्त बिजली विभाग के अधिकारी लामबंद होकर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुये कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं कार्यवाही नही होने पर आगामी कार्य दिवस में समस्त अधिकारी कर्मचारी काम बंद हड़ताल का रूख अपनायेगें।

मामले की जानकारी के अनुसार विद्युत् विभाग के अधिकारी द्वारा विद्युत के बड़े बकायादारों जिसमें बावर्ची ढाबा के विद्युत कनेक्शन को काटने और विद्युत चोरी पकड कर नियमानुसार कार्यवाही करने के बाद झिंझरी चैकी प्रभारी रश्मि सोनकर द्वारा उक्त कार्यवाही को गलत बताते हुए उल्टा विद्युत् विभाग के अधिकारियों पर ही मुकदमा दायर करने की धमकी देते हुये उन्हे घंटो चैकी में नजरबंद कर उनका मोबाइल छीन लिये एवं अपशब्दों का उपयोग करते हुए पद का दुरूपयोग करते हुये महिला पुलिसकर्मी ने विद्युत कनेक्शन को जोड़ने के लिए दबाव बनाया गया जिससे बाद बिजली विभाग के अधिकारी लामबंद होकर कलेक्टर सहित एसपी को ज्ञापन के सौंपते हुये कार्यवाही की मांग एवं कार्यवाही नही किये जाने की दशा में आगामी कार्यदिवस पर विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा काम बंद हड़ताल पे चले जाने की बात कही गई है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR