Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Dastak Abhiyan अंतर्गत ORS वितरण में अनूपपुर जिला को मिला प्रदेश में पहला स्थान

dastak abhiyan mp prabhuram awarded in hindi news,Dastak Abhiyan mp,ORS

गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

BHOPAL में स्वास्थ्य मंत्री ने CMHO अनूपपुर सहित 4 अन्य  अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

अनूपपुर। बाल स्वास्थ्य एवं पोषण वृद्धि के लिए प्रदेश में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाए गए दस्तक अभियान (Dastak Abhiyan) के ओआरएस वितरण में अनूपपुर जिला प्रदेश में पहले नंबर पर रहा है। जहां दस्तक अभियान में प्रथम स्थान हासिल करने पर भोपाल में 1 दिसंबर को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी ने अपर मुख्य सचिव म.प्र. शासन मोहम्मद सुलेमान, कमिश्नर हेल्थ सुदामा खांडे, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास, उपसंचालक शिशु स्वास्थ्य डाॅ. हिमानी यादव की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ. एस.सी. राय सहित डीपीएम (DPM) सुनील नेमा, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.बी. चैधरी, डीसीएम नेहा मिश्रा एवं सीनियर डाटा मैनेजर जय कुमार कहार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की इस उपलब्धि पर कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना ने स्वास्थ्य विभाग के दल को बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि इस अभियान (Abhiyan) के तहत जिले के चारो विकासखंड अंतर्गत आने वाले 675 गांवों में स्वास्थ्य दल द्वारा 667 गांवो में पहुंच घर-घर दस्तक (Dastak) देते हुये 5 वर्ष तक के 82 हजार 584 बच्चों जिनमें 41 हजार 841 बालक एवं 52 हजार 777 बालिका थी। जिनका निमोनिया, कुषपोषण अनीमिया, दस्त रोग विटामिन ए अनुपूरण, आईवायसीएफ एवं पहली बार हीमोग्लोबिन मीटर (Hemoglobin Meter) से पहली बार बच्चों की हीमोग्लोबिन (HB) जांच की गई थी। जांच के दौरान गंभीर कुपोषित 779, गंभीर एनीमिया के 595, दस्त से पीड़ित 790, जन्मजात विकृत 473 बच्चे, कम हीमोग्लोबीन वाले 120 बच्चे एवं अन्य बीमारियों वाले 910 बच्चे मिले। जिसमें 2 हजार 39 बच्चों को रेफर किया गया। इसके साथ स्क्रीनिंग के दौरान 2 हजार 991 बच्चों को ओआरएस (ORS) के पैकेट एवं 4 हजार 198 बच्चो को विटामिन ए का सिरप देकर उपचारित किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डाॅ. एस.सी. राय ने बताया कि दस्तक अभियान प्रदेश की महत्वपूर्ण गतिविधियों में एक थी, इस अभियान के तहत अनूपपुर जिले से जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों में होने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान करते हुये उनका उचित उपचार करते हुये बाल मृत्यु दर में गिरावट लाने के लिये जिले की दस्तक दल का प्रयास सराहनीय रहा। जिसके कारण प्रदेश में अनूपपुर जिला नंबर एक पर पहुंच सका है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR